राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. आपातकाल क्यों लगाया जाता है?

(A) जब पूरे भारत पर बाह्य आक्रमण हो
(B) जब भारत के किसी भाग की सुरक्षा खतरे में हो
(C) सशस्त्र विद्रोह होने पर
(D) उपयुक्त सभी कारण

2. नेहरू रिपोर्ट किसने तैयार की थी?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) सुभाषचंद्र बोस
(D) तेजबहादुर सप्रू

3. साइमन कमीशन वापस जाओ का नारा किसने दिया था?

(A) लाला लाजपत राय
(B) यूसुफ मेहर अली
(C) सर मोहम्मद शफी
(D) बटुकेश्वर दत्त

4. साइमन कमीशन ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की थी?

(A) 3 फरवरी, 1928
(B) 27 मई, 1930
(C) 13 फरवरी, 1929
(D) 17 मई, 1931

5. साइमन आयोग भारत कब आया था?

(A) 1927
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1931

6. शारदा अधिनियम का संबंध किससे है?

(A) बालश्रम
(B) विज्ञान क्षेत्र
(C) बाल विवाह
(D) कृषि विकास

7. संविधान के किस संशोधन द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण को स्वीकारा गया?
Question Asked : UPSSSC Junior Assistant 2019

(A) 101वें संशोधन
(B) 102वें संशोधन
(C) 103वें संशोधन
(D) 104वें संशोधन

8. केंद्र-राज्य संबंधों की समीक्षा हेतु किस आयोग की स्थापना की गई थी?
Question Asked : UP Vidhan Parishad RO Exam 2020

(a) सरकारिया आयोग
(b) संथानम आयोग
(c) शाह आयोग
(d) ठक्कर आयोग

9. संविधान सभा की पहली बैठक में कितने सदस्य थे?

(A) 107 सदस्य
(B) 200 सदस्य
(C) 207 सदस्य
(D) 227 सदस्य

10. संविधान सभा की बैठक में कितने सदस्य उपस्थित थे?

(A) 107 सदस्यों ने
(B) 200 सदस्यों ने
(C) 207 सदस्यों ने
(D) 227 सदस्यों ने

11. केंद्र व राज्य के मध्य वित्त का बंटवारा कौन करता है?
Question Asked : UP BEO Exam 2020

(A) संविधान का भाग-10
(B) संविधान का भाग-11
(C) संविधान का भाग-12
(D) संविधान का भाग-13

12. होमगार्ड का गठन कब हुआ था?

(A) 1946 में
(B) 1945 में
(C) 1964 में
(D) 1954 में

13. संसदीय विशेषाधिकार कहाँ से लिया गया है?

(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) रूस

14. लोकसभा के महासचिव की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा अध्यक्ष

15. वर्तमान में लोकसभा के महासचिव कौन है?

(A) मल्लिकार्जुन खड़गे
(B) राहुल गांधी
(C) उत्पल सिंह
(D) अनूप मिश्र