राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारत ने किस स्मारक से अपना राष्ट्रीय प्रतीक चुना?

(A) कपिलवस्तु
(B) हस्तिनापुर
(C) सारनाथ
(D) पानीपत

2. राज्य मंत्रिपरिषद किसको परामर्श तथा सहायता देने के लिए नियुक्त की जाती है?

(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

3. राज्य मंत्रिपरिषद का मुखिया कौन होता है?

(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

4. राज्य का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) राज्यपाल
(B) मंत्रिपरिषद्
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री

5. ‘विधि का नियम’ या ‘कानून का अधिराज्य’ का मतलब क्या है?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
(B) सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक राज्य
(C) सभी के लिए एक राज्य और सभी के लिए एक न्यायतंत्र
(D) एक के लिए सभी कानून और सभी के लिए एक न्यायतंत्र

6. 73वां संविधान संशोधन कब पारित हुआ?

(A) वर्ष 1990 में
(B) वर्ष 1992 में
(C) वर्ष 1993 में
(D) वर्ष 1995 में

7. 73वां संविधान संशोधन किससे संबंधित है?

(A) कस्बा
(B) पंचायत
(C) नगर निगम
(D) जिला प्रशासन

8. नागरिकता संशोधन कानून कब पारित हुआ?
Question Asked : 66th BPSC Pre Exam 2020

(A) 11 दिसंबर, 2018
(B) 11 दिसंबर, 2019
(C) 11 अक्टूबर, 2019
(D) 11 अक्टूबर, 2020

9. राज्यसभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है?

(A) 30 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 38 वर्ष की

10. भारत के प्रधानमंत्री का वेतन कितना है?

(A) 100,000 रुपए
(B) 150,000 रुपए
(C) 160,000 रुपए
(D) 200,000 रुपए

11. नागरिकता संशोधन अधिनियम कब पारित हुआ था?
Question Asked : Bihar PSC Exam 2020

(A) 11 दिसंबर 2018
(B) 11 दिसंबर 2019
(C) 11 अक्तूबर 2019
(d)11 अक्तूबर 2020

12. यूआईडीएआई (UIDAI) का फुल फॉर्म क्या है?
13. राष्ट्रीय जनसंख्या परिषद की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1965 में
(B) वर्ष 1969 में
(C) वर्ष 1975 में
(D) वर्ष 1980 में

14. क्रिप्स मिशन के अध्यक्ष कौन थे?

(A) लार्ड पैथिक लारेंस
(B) ए. वी. अलेक्जेंडर
(C) स्टैफोर्ड क्रिप्स
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरु

15. संविधान सभा की मांग सर्वप्रथम किसने की थी?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सच्चिदानंद सिन्हा
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) पंडित जवाहरलाल नेहरु