राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. विधि के समक्ष समता कहाँ से लिया गया है?

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटिश
(C) जापान
(D) कनाडा

2. योजना आयोग के अंतिम उपाध्यक्ष कौन थे?

(A) मनमोहन सिंह
(B) डॉ. राजीव कुमार
(C) मोंटेक सिंह अहलूवालिया
(D) नरेंद्र मोदी

3. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहां है?

(A) दिल्ली
(B) भोपाल
(C) लखनऊ
(D) कोलकाता

4. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?

(A) 8 मई, 1955
(B) 18 जून, 1957
(C) 5 मई, 1958
(D) 5 जून, 1988

5. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दंडनीय अपराध है?

(A) संज्ञेय तथा अजमानतीय
(B) संज्ञेय तथा अशमनीय
(C) असंज्ञेय तथा जमानतीय
(D) असंज्ञेय तथा शमनीय

6. मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा में कितने अनुच्छेद हैं?

(A) 29 अनुच्छेद
(B) 28 अनुच्छेद
(C) 30 अनुच्छेद
(D) 32 अनुच्छेद

7. मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 10 दिसंबर को
(B) 9 दिसंबर को
(C) 10 नवंबर को
(D) 10 अक्टूबर को

8. राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ?
9. राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) मुख्यमंत्री

10. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन कौन करता है?

(A) लोकसभा में विपक्ष का नेता
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) राष्ट्रपति

11. लोक सेवक की परिभाषा कहां दी गई है?

(A) धारा-2
(B) धारा-3
(C) धारा-2 (H)
(D) धारा-2 (M)

12. राज्य आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसके समक्ष प्रस्तुत करता है?

(A) राज्यपाल
(B) राज्य सरकार
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

13. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?

(A) पांच वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
(B) पांच वर्ष तक या 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
(C) छ: वर्ष तक या 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक
(D) छ: वर्ष तक या 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक

14. संविधान सभा द्वारा पारित भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद थे?

(A) 395 अनुच्छेद
(B) 375 अनुच्छेद
(C) 425 अनुच्छेद
(D) 385 अनुच्छेद

15. वर्तमान में राज्यसभा के विपक्ष के नेता कौन है?

(A) आनन्द शर्मा
(B) मल्लिकार्जुन खड़गे
(C) एन. गोकुलकृष्णन
(D) गुलाम नबी आजाद