राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. भारत के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है?

(A) ए.के. जोति
(B) सुशील चंद्रा
(C) ओम प्रकाश रावत
(D) एस. पी. सेन वर्मा

2. स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे?

(A) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(B) सरदार बलदेव सिंह
(C) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(D) जयराम दास दौलत राम

3. स्वतंत्र भारत के प्रथम रक्षा मंत्री कौन थे?

(A) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(B) सरदार बलदेव सिंह
(C) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(D) जयराम दास दौलत राम

4. स्वतंत्र भारत के प्रथम कृषि मंत्री कौन थे?

(A) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(D) जयराम दास दौलत राम

5. स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री कौन थे?

(A) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(B) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) जॉन मथाई

6. किसने राजनीतिक दल को तृतीय सदन कहा?

(A) लास्की
(B) ब्राईस
(C) फाइनर
(D) डायसी

7. मौलिक कर्तव्यों को किससे निर्धारित किया गया?

(A) 40वें संशोधन द्वारा
(B) 43वें संशोधन द्वारा
(C) 42वें संशोधन द्वारा
(D) 39वें संशोधन द्वारा

8. प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है?

(A) भाषण स्वतंत्रता
(B) प्रचार-प्रसार स्वतंत्रता
(C) राज्य के नीति निर्देशक तत्व
(D) मूलभूत अधिकार

9. नागरिक अधिकार लागू करने के लिए कहां जाना होगा?

(A) राष्ट्रपति के पास
(B) प्रधानमंत्री के पास
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) उपभोक्ता मंच

10. बंदी प्रत्यक्षीकरण किससे संबंधित है?

(A) सूक्ष्मजैविकी
(B) सैन्य प्रतीक
(C) विधि व्यवस्था
(D) यूरिया उत्पादन

11. धार्मिक स्वतंत्रता के अंतर्गत कौन कौन से स्वतंत्रता प्राप्त हैं?

(A) धर्म को अबाध रूप से मानने का
(B) धर्म का आचरण
(C) धर्म का प्रचार करने
(D) उपयुक्त सभी का

12. परमादेश का अर्थ क्या है?

(A) हम आदेश देते हैं
(B) आदेश देते रहो
(C) हम आदेश का पालन कर रहे हैं
(D) हम आदेश मिला हैं

13. परमादेश की रिट किसके विरुद्ध नहीं हो सकती?

(A) भारत की राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) स्थानीय प्राधिकरण
(D) न्यायालय एवं न्यायाधिकरण

14. प्रतिषेध रिट किसके विरुद्ध जारी नहीं हो सकती?

(A) कार्यकारी निकाय
(B) न्यायिक निकाय
(C) अर्ध-न्यायिक निकाय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. संवैधानिक उपचारों में से किसे पोस्टमार्टम भी कहा जाता है?

(A) प्रतिषेध
(B) परमादेश
(C) उत्प्रेषण
(D) अधिकार पृच्छा