राजव्यवस्था व संविधान

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान सामान्य ज्ञान संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर अक्सर सभी परीक्षाओं UPSC, Banking, SSC, Police आदि में पूछे जाते है। भारतीय संविधान इन हिंदी सवाल जवाब के लेटेस्ट प्रश्न इसमें दिये गये हैं। इसलिए जो उमीदवार किसी कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है, उन्हें अभी भारतीय संविधान के प्रश्न उत्तर के साथ ही राजव्यवस्था के जवाब देकर अपनी परीक्षा के लिए तैयारी की जांच कर लेनी चाहिए।

1. नरसिंह समिति किससे संबंधित है?

(A) चीनी घोटाला
(B) गोधरा कांड
(C) पंचायती राज संस्थाएँ
(D) बैंकिंग सुधार

2. नानावती आयोग किससे संबंधित है?

(A) चीनी घोटाला
(B) गोधरा कांड
(C) रेशम घोटाला
(D) अनाज घोटाला

3. दिनेश गोस्वामी समिति किससे संबंधित है?

(A) बैंकों के राष्ट्रीयकरण की समाप्ति से
(B) पूर्वोत्तर में उपद्रव समाप्त करने के उपायों से
(C) राष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी झगड़े-निपटारों से
(D) निर्वाचन सुधारों से

4. ज्ञान प्रकाश समिति का संबंध किससे है?

(A) चाय घोटाला
(B) चीनी घोटाला
(C) रेशम घोटाला
(D) अनाज घोटाला

5. जाकिर हुसैन समिति किससे संबंधित है?

(A) तकनीकी शिक्षा
(B) मूल्यपरक शिक्षा
(C) बेसिक शिक्षा
(D) स्त्री शिक्षा

6. चंद्रशेखरन समिति किससे संबंधित है?

(A) भुगतान सन्तुलन से
(B) शेयरों से
(C) बीमा निजीकरण से
(D) कर सुधारों से

7. चेलैया समिति किससे संबंधित है?

(A) भुगतान सन्तुलन से
(B) कर सुधारों से
(C) बीमा निजीकरण से
(D) बैंकिंग सुधार से

8. विजय केलकर समिति किससे संबंधित है?

(A) पिछड़ा वर्ग आयोग
(B) पूंजी खाता परिवर्तनीयता पर रिपोर्ट
(C) कर संरचना सुधार
(D) बैंकिंग सुधार

9. काका कालेलकर आयोग का संबंध किससे है?

(A) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से
(B) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से
(C) पिछड़ा वर्ग आयोग से
(D) आंग्ल भारतीय समुदाय से

10. कस्तूरीरंगन समिति किससे संबंधित है?

(A) राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करना
(B) छात्रों पर पढ़ाई के दौरान पड़ने वाले बोझ को कम करना
(C) लघु उद्योग
(D) पंचायती राज कार्यक्रम की असफलता के कारणों का अध्ययन

11. आबिद हुसैन समिति किस मंत्रालय द्वारा गठित की गई थी?

(A) योजना आयोग
(B) वित मंत्रालय
(C) उद्योग मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय

12. आबिद हुसैन समिति का संबंध किससे है?

(A) पंचायती राज कार्यक्रम को बढ़ावा देना
(B) छात्रों पर पढ़ाई के दौरान पड़ने वाले बोझ को कम करना
(C) लघु उद्योग
(D) पंचायती राज कार्यक्रम की असफलता के कारणों का अध्ययन

13. अशोक मेहता समिति किससे संबंधित है?

(A) पंचायती राज कार्यक्रम को बढ़ावा देना
(B) छात्रों पर पढ़ाई के दौरान पड़ने वाले बोझ को कम करना
(C) पिछड़ी जातियों पर पहली समिति
(D) पंचायती राज कार्यक्रम की असफलता के कारणों का अध्ययन

14. यशपाल समिति किससे संबंधित है?

(A) राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मसौदा तैयार करना
(B) छात्रों पर पढ़ाई के दौरान पड़ने वाले बोझ को कम करना
(C) पिछड़ी जातियों पर पहली समिति
(D) पूंजी खाता परिवर्तनीयता पर रिपोर्ट

15. राज्य निर्वाचन आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) नवीन चावला
(B) सुशील चंद्रा
(C) ओम प्रकाश रावत
(D) सुनील अरोड़ा