इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. वेवेल योजना क्यों असफल हुआ?

(A) कांग्रेस की सभी मांग को अस्वीकार करना
(B) जिन्ना की हठधर्मिता
(C) गाँधी जी का अस्वस्थ होना
(D) द्वितीय विश्व युद्ध के कारण

2. तक्षशिला विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?

(A) स्कंन्दगुप्त
(B) श्री राम
(C) तक्ष
(D) भरत

3. तक्षशिला विश्वविद्यालय किन दो नदियों के बीच स्थित था?

(A) सिंधु तथा झेलम
(B) झेलम तथा रावी
(C) व्यास तथा सिंधु
(D) सतलत तथा सिंधु

4. तक्षशिला विश्वविद्यालय किस देश में है?

(A) भारत
(B) सीरिया
(C) पाकिस्तान
(D) चीन

5. ऋग्वेद के प्रमुख देवता कौन हैं?

(A) इंद्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजसथान

6. अकबर का मकबरा कहां स्थित है?

(A) सिंकदरा
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) इलाहाबाद

7. दक्षिण भारत का मैनचेस्टर किसे कहते हैं?

(A) कोयंबटूर
(B) सलेम
(C) तंजावुर
(D) मदुरै

8. कार्नेलिया (Karnelia) किसकी पुत्री है?

(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) सेल्यूकस की
(C) बिंदुसार
(D) सिकन्दर

9. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किसकी पूजा करते थे?

(A) विष्णु
(B) पशुपति
(C) इंद्र
(D) ब्रह्मा

10. फ्रांसीसी क्रांति का नारा क्या है?

(A) प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नही
(B) इन्कलाब जिंदाबाद
(C) स्वतंत्रता, समानता और बन्धुत्वता
(D) सारे मजदूरों एक हो जाओ

11. फ्रांसीसी क्रांति कब हुई थी?

(A) वर्ष 1917
(B) वर्ष 1911
(C) वर्ष 1789
(D) वर्ष 1790

12. नौकरशाही के सिद्धांत के संस्थापक जनक कौन थे?

(A) एफ. डब्ल्यू. टेलर
(B) मैक्स वेबर
(C) एल्टन मेयो
(D) हर्बट साइमन

13. नीले पानी की नीति किसने अपनाई?

(A) फ्रांसिस्को डी अल्मोडा
(B) अलर्फोसो डी अल्बुकर्क
(C) फ्रांसिस कैरन
(D) फ्रांसिस मार्टिन

14. शाहजहां के शासन काल में कौन-सा विदेशी यात्री भारत आया था?

(A) थॉमस रो
(B) विलियम हॉकिंन्स
(C) इब्न बतूता
(D) मनुक्की

15. महाबलीपुरम स्थित एकाश्मीय शैल मंदिरों का प्रसिद्ध नाम क्या है?

(A) रथ मंदिर
(B) प्रसाद
(C) मठिका
(D) गंधकुटी