इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. महात्मा गांधी की बेटी का नाम क्या है?

(A) रलियत
(B) गंगा
(C) नंद कुंवरबेन
(D) कोई बेटी नहीं थी

2. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी के आश्रम का नाम क्या था?

(A) गांधी आश्रम
(B) टॉल्सटॉय
(C) कुटिया
(D) सर्वोदय

3. महात्मा गांधी का असली नाम क्या है?

(A) मोहनदास गांधी
(B) मोहनदास करमचंद गांधी
(C) महात्मा करमचंद गांधी
(D) मोहनदास करमचंद महात्मा गांधी

4. महात्मा गांधी की हत्या किसने की थी?

(A) दत्तात्रय परचुरे
(B) गंगाधर दंडवते
(C) नाथूराम विनायक गोडसे
(D) गोपाल गोडसे

5. महात्मा गांधी को गोली किसने मारी थी?

(A) गोपाल गोडसे
(B) नाथूराम विनायक गोडसे
(C) गंगाधर दंडवते
(D) दत्तात्रय परचुरे

6. महात्मा गांधी की मृत्यु कब हुई थी?

(A) 3 जनवरी 1984
(B) 30 जनवरी 1948
(C) 2 सितंबर, 1946
(D) 30 अक्टूबर 1949

7. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है?

(A) मोहनदास गांधी
(B) मोहनदास करमचंद गांधी
(C) महात्मा करमचंद गांधी
(D) मोहनदास करमचंद महात्मा गांधी

8. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे?

(A) 19 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 22 वर्ष
(D) 25 वर्ष

9. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका कब गए थे?

(A) वर्ष 1869 में
(B) वर्ष 1893 में
(C) वर्ष 1903 में
(D) वर्ष 1894 में

10. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत कब लौटे थे?

(A) 19 दिसंबर, 1914
(B) 9 जनवरी 1915
(C) 11 सितंबर, 1906
(D) 17 फरवरी, 1915

11. स्वतंत्र भारत में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी?

(A) सरोजनी नायडू
(B) इंदिरा गांधी
(C) सुचेता कृपलानी
(D) अरुणा आसफ अली

12. भारत कोकिला किसे कहा जाता है?

(A) विजयलक्ष्मी पण्डित
(B) सरोजनी नायडू
(C) सुचेता कृपलानी
(D) अरुणा आसफ अली

13. कुतुब मीनार का निर्माण किसने पूरा करवाया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) अकबर

14. दिल्ली में कुतुब मीनार किसने बनाया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) फिरोज शाह तुगलक
(D) अकबर

15. कुतुब मीनार कहां पर स्थित है?

(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) प्रयागराज
(D) आगरा