इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. विक्टोरिया मेमोरियल किसने बनाया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) प्रिंस ऑफ वेल्‍स
(C) किंग जॉर्ज पंचम
(D) विलियम एमर्सन और विन्सेंट एस्क

2. सम्राट अशोक किसका उत्तराधिकारी था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) बिन्दुसार
(C) सुशिमा
(D) दशरथ

3. अलवार और नयनार संत कौन थे?

(A) विष्णु की भक्ति में डूबे भक्त
(B) बुद्ध के भक्त
(C) शिव के अग्रणी भक्त
(D) बसवेश्वर के अग्रणी भक्त

4. आलवार (Alvars) कौन थे?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) वे जो विष्णु की भक्ति में डूबे हुए थे
(B) ​शिव के भक्त
(C) वे जो ईश्वर के निराकार रूप की उपासना करते थे
(D) शक्ति के भक्त

5. भारत में ‘फॉर पिलर स्टेट’ अवधारणा का सुझाव किसने दिया?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) लाला लाजपत राय
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) राजा राममोहन राय
(D) सुभाषचंद्र बोस

6. ख्वाजा उबैदुल्लाह अहरार का अनुयायी कौन था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) अकबर
(D) जहांगीर

7. नयनार (Nayanar) कौन थे?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) वे जो विष्णु की भक्ति में डूबे हुए थे।
(B) वे जो बुद्ध के भक्त थे।
(C) वे अग्रणी (लीडर) जो शिव के भक्त थे।
(D) वे अग्रणी जो बसवेश्वर के भक्त थे।

8. ‘प्लेग्स एण्ड पीपुल्स’ के लेखक कौन थे?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (II)

(A) विलियम एच मैक्नील
(B) डब्ल्यूआइग् थॉमस
(C) रचेल कार्सन
(D) डेविड कैनाडिन

9. महात्मा गांधी क्या काम करते थे?

(A) वकील
(B) पत्रकार
(C) राजनीतिज्ञ
(D) उपयुक्त सभी

10. महात्मा गांधी के माता पिता का नाम क्या है?

(A) पुतलीगांधी
(B) अहिल्याबाई
(C) जोधाबाई
(D) पुतलीबाई

11. महात्मा गांधी की माँ का नाम क्या था?

(A) पुतलीगांधी
(B) अहिल्याबाई
(C) जोधाबाई
(D) पुतलीबाई

12. महात्मा गांधी का जन्म कहां हुआ था?

(A) नई दिल्ली, दिल्ली
(B) कानपुर, उत्तर प्रदेश
(C) जयपुर, राजस्थान
(D) पोरबंदर, गुजरात

13. महात्मा गांधी जी का नारा क्या था?

(A) जय हिंद
(B) जय जवान, जय किसान
(C) इंकलाब जिंदाबाद
(D) करो या मरो का नारा

14. महात्मा गांधी की हत्या क्यों हुई थी?

(A) मुस्लिमों के प्रति तुष्टीकरण की नीति
(B) भारत विभाजन के समय हुई साम्प्रदायिक हिंसा
(C) पाकिस्तान को आर्थिक मदद के खिलाफ
(D) उपयुक्त सभी

15. महात्मा गांधी के दादा का नाम क्या है?

(A) हरिलाल गांधी
(B) मणिलाल गांधी
(C) रामदास गांधी
(D) अब्दुल्ला