इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. लार्ड कर्जन ने किस विभाग की स्थापना की?
Question Asked : छत्तीसगढ़ सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 2018

(A) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण
(B) भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण
(C) भारतीय मौसामिक सर्वेक्षण
(D) भारतीय सांख्यिकी सर्वेक्षण

2. धन्वंतरि किसके दरबार में रहते थे?

(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(B) भोज
(C) विक्रमादित्य
(D) भरथरी

3. दांडी किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : SSC CPO SI 2003

(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

4. गोवा पुर्तगालियों से कब आजाद हुआ?
Question Asked : SSC CPO SI 2003

(A) 29 मार्च 1510
(B) 19 अप्रैल 1960
(C) 19 दिसंबर, 1961
(D) 15 अगस्त 1945

5. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया था?
Question Asked : SSC CPO SI 2003

(A) मार्च 1508
(B) अप्रैल 1509
(C) मार्च 1510
(D) अगस्त 1515

6. सत्यमेव जयते का नारा किसने दिया था?
Question Asked : SSC CPO SI 2003

(A) महात्मा गाँधी
(B) श्यामलाल गुप्ता
(C) पंडित मदन मोहन मालवीय
(D) लाल बहादुरशास्त्री

7. सत्यमेव जयते का नारा किसने लगाया था?
Question Asked : SSC CPO SI 2003

(A) पंडित मदन मोहन मालवीय
(B) महात्मा गाँधी
(C) श्यामलाल गुप्ता
(D) लाल बहादुरशास्त्री

8. प्राचीन समय में अवध किस नाम से जाना जाता था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) कौशाम्बी
(B) कोसल
(C) काशी
(D) कपिलवस्तु

9. रौलेट एक्ट पारित कब किया गया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 1921
(B) 1917
(C) 1919
(D) 1915

10. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब की गई थी?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 1955
(B) 1954
(C) 1956
(D) 1953

11. 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) लॉर्ड एलनबरो
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड बेटिंक
(D) लॉर्ड कैनिंग

12. तमिलनाडु में हुए नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) सी राजगोपालाचारी
(B) के कामराज
(C) पोट्टी श्रीरामुलु
(D) सी सुब्रमणयम

13. भारत के तीसरे मुगल सम्राट कौन थे?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) जहांगीर

14. चौथा मुगल बादशाह कौन था?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) हुमायू

15. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी?
Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

(A) 1947
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1952