इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. महाबलीपुरम के मंदिरों का निर्माण किस वंश ने करवाया था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2014]

(A) चोलों वंश
(B) पल्लवों वंश
(C) चेदियों वंश
(D) चालुक्यों वंश

2. महाबलीपुरम मंदिर किसने बनवाया था?

(A) चोलों द्वारा
(B) महेन्द्र वर्मन
(C) नरसिंह वर्मन
(D) महेन्द्र वर्मन और नरसिंह वर्मन

3. महाबलीपुरम मंदिर कहां स्थित है?

(A) बेंगलुरु
(B) चेन्नई
(C) इलाहाबाद
(D) जयपुर

4. महाबलीपुरम मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

(A) चोलों द्वारा
(B) महेन्द्र वर्मन
(C) चेदियों द्वारा
(D) नरसिंह वर्मन

5. ईश्वर चंद्र विद्यासागर का जन्म कब हुआ था?

(A) 16 जुलाई, 1822
(B) 26 सितंबर, 1820
(C) 29 सितंबर, 1825
(D) 29 जुलाई, 1891

6. ईश्वर चंद्र विद्यासागर का जन्म कहां हुआ था?

(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

7. अजातशत्रु की माँ का नाम क्या था?

(A) चेल्लना
(B) वैदेही
(C) खेमा
(D) कमला देवी

8. अजातशत्रु किसका पुत्र था?

(A) कुणिक
(B) बिम्बिसार
(C) कालाशोक
(D) अशोक

9. अजातशत्रु का दूसरा नाम क्या था?

(A) कुणिक
(B) अंगराज
(C) कालाशोक
(D) अशोक

10. शेरशाह सूरी का मकबरा किसने बनवाया था?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) बहादुर शाह जफर
(B) शेरशाह सूरी
(C) इस्लाम शाह
(D) शेरशाह और इस्लाम शाह

11. कोलाचेल लड़ाई में डच ईस्ट इंडिया कंपनी को किसने पराजित किया?
Question Asked : UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा 2019

(A) वीरापांडया कट्टाबोम्मन
(B) राजा राजा चोल
(C) मार्तण्ड वर्मा
(D) हैदर अली

12. अकबर की कितनी पत्नियां थी?

(A) 3 पत्नियां
(B) 5 पत्नियां
(C) 6 पत्नियां
(D) ज्ञात नहीं

13. हम्मीर देव चौहान की पुत्री का क्या नाम था?

(A) रंगादेवी
(B) देवल दे
(C) हीरादेवी
(D) तारा देवी

14. फ्रांस में चर्च द्वारा किसानों से कौन सा कर वसूल किया जाता था?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

(A) भू कर
(B) दशयांश कर (तिथे)
(C) जंगल कर
(D) तैल्ले

15. गुजरी महल कहां स्थित है?
Question Asked : HSSC Clerk Exam 2019

(A) हिसार
(B) पानीपत
(C) भिवानी
(D) सोनीपत