इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. कौन सी लिपि दाएं से बाएं लिखी जाती है
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) ब्राह्मी लिपि
(B) शारदा लिपि
(C) खरोष्ठी लिपि
(D) नन्दनागरी लिपि

2. अपने शिलालेखों में अशोक किस नाम से जाने जाते हैं?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) चक्रवर्ती
(B) प्रियदर्शी
(C) धर्मदेव
(D) धर्मकीर्ति

3. अष्टप्रधान का गठन किसने किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) चंद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) शिवाजी

4. मध्यकालीन भारत में मनसबदारी व्यवस्था क्यों लागू की गई थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) राजस्व एकत्रित करने हेतु
(B) सैनिकों की सुगमता से भर्ती हेतु
(C) धार्मिक सद्भभाव की स्थापना हेतु
(D) स्वच्छ प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए

5. डच ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष अपनी फैक्ट्री पटना में स्थापित की थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) 1601 ई.
(B) 1632 ई.
(C) 1774 ई.
(D) 1651 ई.

6. असहयोग आंदोलन के दौरान बिहार में कृषकों का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) स्वामी विद्यानंद
(B) राजकुमार शुक्ल
(C) श्रीकृष्ण सिंह
(D) जेबी सेन

7. बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) बाबू अमर सिंह
(B) हरे कृष्ण सिंह
(C) कुंवर सिंह
(D) राजा शहजादा सिंह

8. बिहार में स्वराज दल का गठन किसने किया?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) श्रीकृष्ण सिंह
(B) रामलाल शाह
(C) बंकिम चंद्र मित्र
(D) मोतीलाल नेहरू

9. विपश्यना का क्या मतलब है?

(A) मानसिक बंधनों से जुड़ना
(B) गहराई से अपने भीतर देखना
(C) दैनिक जीवन के तनावों से ग्रसित
(D) विपत्ति से घिरना

10. एलिफेंटा की ऐतिहासिक गुफा मंदिर किस भगवान को समर्पित है?

(A) भगवान विष्णु
(B) भगवान शिव
(C) भगवान सूर्य
(D) भगवान गणेश

11. एलिफेंटा गुफा कहां स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) छत्तीसगढ़

12. एलिफेंटा गुफा किसने बनवाया था?

(A) पुर्तगालियों ने
(B) पुलकेशी II
(C) राधाबाई सुबरायण
(D) बाणासुर

13. भारत की पहली हिन्दू महिला शासिका कौन थी?

(A) रजिया सुल्तान
(B) रुद्राम्बा देवी
(C) राधाबाई सुबरायण
(D) वायलेट अल्वा

14. प्रथम भारतीय महिला शासिका कौन थी?

(A) रजिया सुल्तान
(B) राधाबाई सुबरायण
(C) वायलेट अल्वा
(D) रुद्राम्बा देवी

15. हड़प्पा सभ्यता की खुदाई के दौरान राजा का मुकुट कहां पाया गया?

(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) झांसी
(D) फतेहाबाद