इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. चाणक्य के गुरु का नाम क्या था?

(A) उपगुप्त
(B) अशोक
(C) चणक
(D) चंद्रगुप्त मौर्य

2. चाणक्य के पिता का नाम क्या था?

(A) चणक
(B) उपगुप्त
(C) अशोक
(D) चंद्रगुप्त मौर्य

3. कार्कोट वंश की राजधानी क्या थी?

(A) श्रीनगर
(B) जयपुर
(C) इलाहाबाद
(D) पटना

4. कार्कोट वंश कहां का वंश था?

(A) कश्मीर
(B) गुजरात
(C) डेक्कन
(D) मध्य प्रदेश

5. भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) जेबी कृपलानी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) सी राजगोपालाचारी

6. साराबंदी आंदोलन 1922 किसके नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) चित्तरंजन दास
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल
(C) राजेद्र प्रसाद
(D) लाला लाजपत राय

7. सविनय अवज्ञा आंदोलन कहाँ से शुरू हुआ था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) वर्धा
(B) दाण्डी
(C) सेवाग्राम
(D) साबरमती

8. अफगानिस्तान के प्रति आक्रमण नीति किस वायसराय ने अपनाई थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) लॉर्ड मेयो
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड कैनिंग

9. ठगों का उन्मूलन किसके नेतृत्व में हुआ था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) कैप्टन स्लीमैन
(C) लॉर्ड मिण्टो
(D) अलेक्जेण्डर बर्न्स

10. बंगाल की खाड़ी में समुद्री डकैती हेतु हुगली का उपयोग ​कौन करता था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) डच
(B) फ्रांसीसी
(C) पुर्तगाली
(D) अंग्रेज

11. दिल्ली के किस सुल्तान ने सबसे ज्यादा नहरों का निर्माण किया था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) सिकंदर लोदी

12. मुगल चित्रकला किसके नेतृत्व में अपने शीर्ष बिन्दु पर थी?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) जहांगीर
(B) हुमायूं
(C) शाहजहां
(D) अकबर

13. ताम्रलिप्ति बंदरगाह कहाँ है?

(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

14. गुप्तकालीन व्यापार में कौन सा बंदरगाह उपयोग होता था?
Question Asked : 65th BPSC Prelims Exam 2019

(A) कल्याण
(B) ताम्रलिप्ति
(C) भड़ौच
(D) कैम्बे

15. खरोष्ठी लिपि कैसे लिखी जाती है?

(A) बाएं से दाएं
(B) दाएं से बाएं
(C) दाएं बाएं दोनों से
(D) ऊपर से नीचे