इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. दादाभाई नौरोजी किस नाम से जाने जाते थे?

(A) पंजाब केसरी
(B) गुजरात रत्न
(C) गुरुदेव
(D) ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की?

(A) ए ओ ह्यूम
(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी

3. करो या मरो का नारा किसने दिया?

(A) तिलक
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) भगत सिंह
(D) महात्मा गांधी

4. स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है किसने कहा था?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) चन्द्रशेखर आजाद

5. बंगाल का एकीकरण कब संपन्न हुआ?

(A) वर्ष 1905
(B) वर्ष 1908
(C) वर्ष 1913
(D) वर्ष 1912

6. महात्मा गांधी के रामराज्य के युगल सिद्धांत कौन से थे?

(A) सही साधन व सही लक्ष्य
(B) अस्पृश्यता व मद्य निषेध
(C) खादी व चरखा
(D) सत्य व अहिंसा

7. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया

(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) मुहम्मद इक़बाल
(C) राम प्रसाद बिस्मिल
(D) भगत सिंह

8. होमरूल लीग आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया?

(A) सरोजनी नायडू
(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(C) एनी बेसेन्ट
(D) तिलक

9. होमरूल लीग आन्दोलन सर्वप्रथम किसने प्रारंभ किया?

(A) एनी बेसेन्ट
(B) सरोजनी नायडू
(C) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(D) तिलक

10. ‘नेहरू देश भक्त है और जिन्ना राजनीतिज्ञ’ किसका कथन है?

(A) सरदार पटेल
(B) मोहम्मद इकबाल
(C) महात्मा गांधी
(D) मौलाना आजाद

11. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन कब हुआ?

(A) वर्ष 1931
(B) वर्ष 1929
(C) वर्ष 1921
(D) वर्ष 1930

12. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?

(A) 13 अप्रैल, 1918
(B) 13 अप्रैल, 1919
(C) 29 अप्रैल, 1921
(D) 13 अप्रैल, 1920

13. किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) चंद्रगुप्त मौर्य

14. लोहार वंश का राजा कौन था?

(A) हर्षवर्धन
(B) जयसिंह
(C) संग्रामराज
(D) जैनुल अवीदीन

15. चाणक्य का जन्म कब हुआ था?

(A) ईसा पूर्व 317
(B) ईसा पूर्व 377
(C) ईसा पूर्व 371
(D)ईसा पूर्व 283