इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. जलियांवाला हत्याकांड के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

(A) लॉर्ड मिंटो
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(D) लॉर्ड रीडिंग

2. हंटर कमेटी में कितने भारतीय सदस्य थे?

(A) 5 सदस्य
(B) 4 सदस्य
(C) 3 सदस्य
(D) 7 सदस्य

3. गदर समाचार पत्र का प्रकाशन किसने किया?

(A) करतार सह सराभा
(B) गणेश सावरकर
(C) विनायक दामोदर सावरकर
(D) गदर पार्टी

4. गदर पत्रिका का पहला अंक किस भाषा में प्रकाशित हुआ था?

(A) अंग्रेजी
(B) उर्दू
(C) हिन्दी
(D) बंगाली

5. गदर पत्रिका का प्रकाशन किसने किया?

(A) कृष्णजी गोपाल कार्वे
(B) लाला हरदयाल
(C) गणेश सावरकर
(D) विनायक दामोदर सावरकर

6. नासिक के जैक्सन हत्याकांड का प्रमुख अभियुक्त कौन था?

(A) विनायक दामोदर सावरकर
(B) अनंत लक्ष्मण कान्हेरे
(C) विनायक देशपाण्डे
(D) कृष्णजी गोपाल कार्वे

7. महाराष्ट्र में क्रांतिकारी आंदोलन के अग्रदूत कौन थे?

(A) कृष्णजी गोपाल कार्वे
(B) विनायक दामोदर सावरकर
(C) गणेश सावरकर
(D) लाला हरदयाल

8. होमरूल आन्दोलन के उद्देश्य क्या है?

(A) भारत के लिए स्वशासन प्राप्त करना
(B) भारत साम्राज्य के लिए युद्ध में अधिक सहायक हो
(C) भारतीय राजनीति को उग्रधारा की ओर जाने से रोकना
(D) उपयुक्त सभी

9. लखनऊ समझौता कब और किसके बीच हुआ था?

(A) दिसंबर 1915 में
(B) जनवरी 1918 में
(C) दिसंबर 1916 में
(D) जनवरी 1911 में

10. अलीपुर केस में सरकारी गवाह कौन बना था?

(A) वारीन्द्र कुमार घोष
(B) कन्हाई लाल दत्त
(C) नरेन्द्र गोसाई
(D) अरबिन्द घोष

11. अलीपुर षड्यंत्र केस में औरोबिंद घोष का बचाव किसने किया था?

(A) वारीन्द्र कुमार घोष
(B) कन्हाई लाल दत्त
(C) देशबंधु चितरंजन दास
(D) नरेन्द्र गोसाई

12. 1911 में भारत का वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड मिंटो
(B) लॉर्ड रीडिंग
(C) लॉर्ड हॉर्डिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

13. दिल्ली दरबार 1911 के समय भारत के वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड मिंटो
(B) लॉर्ड रीडिंग
(C) लॉर्ड हॉर्डिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

14. कांग्रेस का विभाजन किस अधिवेशन में हुआ था?

(A) गुजरात अधिवेशन
(B) कलकत्ता अधिवेशन
(C) सूरत अधिवेशन
(D) बंबई अधिवेशन

15. सूरत अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

(A) बालगंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) रास बिहारी घोष
(D) दादा भाई नौरोजी