इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. बंगाल विभाजन कब समाप्त हुआ?

(A) सन् 1910
(B) सन् 1912
(C) सन् 1913
(D) सन् 1914

2. स्वराज दल के नेताओं के नाम क्या थे?

(A) मोतीलाल नेहरू
(B) चितरंजन दास
(C) विट्ठल भाई पटेल
(D) a और b दोनों

3. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया?

(A) महात्मा गांधी
(B) मुहम्मद अली जिन्ना
(C) मौलाना शौकत अली
(D) मोती लाल नेहरू

4. भारत छोड़ो आंदोलन कब आरंभ हुआ था?

(A) सन् 1936 में
(B) सन् 1940 में
(C) सन् 1942 में
(D) सन् 1947 में

5. लाला लाजपत राय कैसे घायल हुए थे?

(A) साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
(B) रौलेट एक्ट के विरोध में हुए लाठी चार्ज में
(C) भारत छोड़ो आंदोलन के समय हुए लाठी चार्ज में
(D) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के विरोध् में हुए लाठी चार्ज में

6. सविनय अवज्ञा आंदोलन क्यों स्थगित किया गया?

(A) चौरी-चौरा और अन्य स्थानों पर हुई हिंसक घटनाओं ने
(B) मतभेद
(C) सरकारी दमन
(D) जेलों की भीड़

7. दांडी मार्च किस लिए शुरू किया गया था?

(A) नमक कानून के समर्थन हेतु
(B) नमक कानून तोड़ने हेतु
(C) रौलेट एक्ट के समर्थन हेतु
(D) रौलेट एक्ट के विरोध् में

8. ब्रिटिश पार्लियामेंट में चुना जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

(A) रासबिहारी बोस
(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) विट्ठल भाई पटेल

9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?

(A) बम्बई
(B) कलकत्ता
(C) नागपुर
(D) सूरत

10. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा किसने दिया?

(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) भगत सिंह
(C) रासबिहारी बोस
(D) बटुकेश्वर दास

11. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु का क्या नाम था?

(A) सी.आर. दास
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) तिलक
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब हुआ था?

(A) वर्ष 1907
(B) वर्ष 1906
(C) वर्ष 1969
(D) वर्ष 1911

13. विदेश में प्रथम स्वतंत्र भारतीय सरकार किसने स्थापित की?

(A) बरकत उला
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) लाला हरदयाल
(D) राजा महेन्द्र प्रताप सिंह

14. गांधी-इरविन समझौते में किस आंदोलन को रोकने का प्रावधान था?

(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) साइमन विरोधी आंदोलन

15. बहिष्कृत भारत पत्रिका किसने प्रारम्भ की?

(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) ज्योतिबा फूले
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) डॉ भीमराव आंबेडकर