इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. भारतीय इतिहास में तिथि 6 अप्रैल, 1930 क्यों जानी जाती है?

(A) लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन के लिए
(B) असहयोग आंदोलन के लिए
(C) गांधी-इरविन समझौते के लिए
(D) महात्मा गांधी द्वारा दांडी मार्च के लिए

2. बंग भंग विरोधी आंदोलन कब शुरू हुआ?

(A) 20 जुलाई, 1905
(B) 7 अगस्त, 1905
(C) 16 अक्टूबर, 1905
(D) 7 नवम्बर, 1905

3. 1915-16 में किसके नेतृत्व में दो होमरूल लीग आरम्भ की गई?

(A) तिलक और एनी बेसेन्ट
(B) तिलक और अरविन्द घोष
(C) तिलक और लाला लाजपत राय
(D) तिलक और बिपिन चन्द्र पाल

4. कांग्रेस खिलाफत स्वराज पार्टी की स्थापना किसने की?

(A) राजेन्द्र प्रसाद ने
(B) सुभाष चन्द्र बोस ने
(C) सी.आर. दास और मोतीलाल नेहरू ने
(D) बी.आर. अम्बेडकर ने

5. भारत का विभाजन किस योजना के अधीन हुआ?

(A) डूरण्ड योजना
(B) माउंटबेटन योजना
(C) मार्ले-मिन्टो सुधर
(D) वेवेल योजना

6. सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गई?

(A) डूरण्ड योजना
(B) मार्ले-मिन्टो सुधर
(C) माउंटबेटन योजना
(D) वेवेल योजना

7. 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना किसने की?

(A) जगजीवन राम
(B) घनश्याम दास बिड़ला
(C) बी.आर. अम्बेडकर
(D) अमृत लाल ठक्कर

8. गांधी जी की दृष्टि में अहिंसा का क्या अर्थ है?

(A) सत्य की प्राप्ति का रास्ता
(B) राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्ति का रास्ता
(C) ईश्वर-संस्मरण का एकमात्र रास्ता
(D) आत्मविलीनीकरण

9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन बनी?

(A) श्रीमती एनी बेसेंट
(B) कमला नेहरू
(C) सरोजनी नायडू
(D) विजय लक्ष्मी पंडित

10. कांग्रेस ने पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्ति का लक्ष्य किस वर्ष में घोषित किया था?

(A) वर्ष 1929
(B) वर्ष 1931
(C) वर्ष 1939
(D) वर्ष 1941

11. किसका स्थगन गांधी-इरविन समझौते में किया जाना प्रस्तावित था?

(A) असहयोग आंदोलन
(B) खिलापफत आंदोलन
(C) गोलमेज आंदोलन
(D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

12. लाहौर अधिवेशन कब हुआ था?

(A) सन् 1927 में
(B) सन् 1929 में
(C) सन् 1931 में
(D) सन् 1935 में

13. लाल कुर्ती दल का किसलिए गठन किया गया था?

(A) स्वतंत्रा पख्तूनिस्तान बनाने के लिए
(B) पाकिस्तान का सृजन निश्चित करने के लिए
(C) अंग्रेजों को निकालने के लिए
(D) स्वतंत्राता के पश्चात् भारत को एक साम्यवादी देश बनाने के लिए

14. गांधी जी के रामराज्य के युगल सिद्धांत कौन से थे?

(A) छुआछूत की समाप्ति तथा नशाबंदी
(B) सत्य तथा अहिंसा
(C) खादी तथा चरखा
(D) सही लक्ष्य तथा सही उपाय

15. गांधीजी ने अपना राजनीतिक गुरु किन्हें माना?

(A) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(B) हेनरी डेविड थोरो
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) राजा राममोहन राय