इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. अद्वैतवाद के प्रवर्तक कौन है?

(A) रामानुजाचार्य
(B) वल्लभाचार्य
(C) निम्बार्काचार्य
(D) माध्वाचार्य

2. सत्यमेव जयते किस ग्रंथ में मिलता है?

(A) मनुस्मृति
(B) भगवद्गीता
(C) ऋग्वेद
(D) मुण्डकोपनिषद्

3. सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?

(A) बिम्बिसार
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) पुष्यमित्रा

4. कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक कब हुआ?

(A) 178 ई.पू.
(B) 101 ई.
(C) 58 ई.पू.
(D) 78 ई.

5. मालवा, गुजरात एवं महाराष्ट्र किस शासक ने पहली बार जीता?

(A) हर्ष
(B) स्कन्दगुप्त
(C) विव्रफमादित्य
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

6. भारतीय दर्शन की प्रारंभिक शाखा कौन-सी है?

(A) सांख्य
(B) मीमांसा
(C) वैशेषिक
(D) चार्वाक

7. चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला था?

(A) विजयनगर क्षेत्र
(B) मालाबार तट
(C) डोयएल
(D) कोरोमंडल तट, दक्कन के कुछ भाग

8. व्यक्तिगत सत्याग्रह का दूसरा सत्याग्रही कौन था?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) विनोबा भावे

9. व्यक्तिगत सत्याग्रह के प्रथम सत्याग्रही कौन थे?

(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) विनोबा भावे

10. आर्थिक दोहन का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?

(A) एम.एन. राय
(B) जय प्रकाश नारायण
(C) राममनोहर लोहिया
(D) दादाभाई नौरोजी

11. गांधी जी को सर्वप्रथम महात्मा किसने कहा था?

(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) रवींद्रनाथ टैगोर

12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था?

(A) अबुल कलाम आजाद
(B) रफी अहमद किदवई
(C) एम.ए. अंसारी
(D) बदरुद्दीन तैयब जी

13. जनरल डायर को किसने मारा था?

(A) पृथ्वी सिंह आजाद
(B) सरदार किशन सिंह
(C) उधम सिंह
(D) सोहन सिंह जोश

14. चंद्रशेखर आजाद की मौत कैसे हुई?

(A) फांसी देकर
(B) खुद को गोली मारी
(C) मुठभेड़ में गोलियों से
(D) सैनिक जीप से कुचल कर

15. चंद्रशेखर आजाद को अंग्रेजों ने कैसे मारा था?

(A) फांसी देकर
(B) मार-पीट कर
(C) मुठभेड़ में गोलियों से
(D) सैनिक जीप से कुचल कर