इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मूर्ति पूजा का आरम्भ कब से माना जाता है?

(A) पूर्व आर्य
(B) उत्तर वैदिक काल
(C) मौर्यकाल
(D) कुषाण काल

2. सैन्धव सभ्यता के महान स्नानागार कहां से प्राप्त हुए हैं?

(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) लोथल
(D) कालीबंगा

3. विक्रम संवत कब से प्रारम्भ हुआ?

(A) 78 ई.
(B) 57 ई.पू.
(C) 72 ईसा पूर्व
(D) 56 ईसा पूर्व

4. अंकोरवाट का मंदिर कहां पर स्थित है?

(A) जावा
(B) सुमात्रा
(C) कंबोडिया
(D) चम्पा

5. सम्राट हर्ष ने अपनी राजधानी थानेश्वर से कहां स्थानांतरित की थी?

(A) प्रयाग
(B) दिल्ली
(C) कन्नौज
(D) राजगृह

6. मुद्राराक्षस पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A) अश्वघोष
(B) विशाखदत्त
(C) कालिदास
(D) भास

7. गुप्तकालीन स्वर्ण मुद्रा कौन सी है?

(A) कौड़ी
(B) दीनार
(C) निष्क
(D) पण

8. बुद्ध का पहला उपदेश किस नाम से जाना जाता है?

(A) महाभिनिष्क्रमण
(B) धम्मचक्र प्रवर्तन
(C) धर्म ज्ञान दर्शन
(D) धम्मचक्र सुत्त

9. हिन्दू विधि द्वारा मान्य कर कितना था?

(A) उपज का आधा भाग
(B) उपज का छठा भाग
(C) उपज का एक-तिहाई भाग
(D) उपज का एक-चौथाई भाग

10. ‘जो यहां है वह अन्यत्र भी है, जो यहां नही है वह कहीं नहीं है’ यह किस ग्रन्थ में कहा गया है?

(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) गीता
(D) राजतरंगिणी

11. 72 व्यापारी किसके कार्यकाल में चीन भेजे गए थे?

(A) कुलोत्तुंग प्रथम
(B) राजेन्द्र प्रथम
(C) राजराज प्रथम
(D) राजाधिराज प्रथम

12. ‘संसार अस्थिर और क्षणिक है’ का किससे संबंध है?

(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) गीता
(D) वेदान्त

13. चालुक्यों की राजधानी कहां थी?

(A) वातापी
(B) श्रावस्ती
(C) कांची
(D) कन्नौज

14. दिलवाड़ा का जैन मंदिर कहां स्थित है?

(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

15. किस दक्षिण भारतीय राज्य में उत्तम ग्राम प्रशासन था?

(A) चेर
(B) चालुक्य
(C) चोल
(D) वातापी