इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य किसका था?

(A) सातवाहन
(B) पल्लव
(C) चोल
(D) चालुक्य

2. दक्षिण भारत का कौन-सा राजवंश अपनी नौसैनिक शक्ति के लिए प्रसिद्ध था?

(A) चोल
(B) चेर
(C) पल्लव
(D) राष्ट्रकूट

3. कौन-सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ?

(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) गुप्त
(D) शुंग

4. सहिष्णुता, उदारता और करुणा के आधार पर किसने राजधर्म की स्थापना की?

(A) अशोक
(B) अकबर
(C) रणजीत सिंह
(D) शिवाजी

5. ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पारित के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे?

(A) महात्मा गांधी
(B) सरदार पटेल
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) पंडित जवाहर लाल नेहरू

6. गांधी इरविन समझौता की मध्यस्थता किसने की?

(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) तेज बहादुर सप्रू

7. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) सरदार पटेल
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) सुभाष चन्द्र बोस

8. स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था?

(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सरदार पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस, गोविन्द वल्लभ पंत
(C) सी.आर. दास, मोतीलाल नेहरू
(D) बाल गंगाध्र तिलक, सत्यमूर्ति, तेज बहादुर सप्रू

9. खिलाफत आंदोलन के परिणाम क्या थे?

(A) हिंदू-मुस्लिम मतभेदों में कमी आई
(B) भाषा की समस्या तीव्र हुई
(C) हिंदू-मुस्लिम दंगे बढ़े
(D) हिंदूओं को दबाया गया

10. पूना पैक्ट किससे संबंधित था?

(A) दलित वर्ग से
(B) हिन्दू-मुस्लिम एकता से
(C) संवैधनिक प्रगति से
(D) शैक्षिक सुधर से

11. इंकलाब जिंदाबाद का नारा किसने दिया था?

(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) मोहम्मद इकबाल
(D) भगत सिंह

12. मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में कहां हुई?

(A) बम्बई में
(B) लाहौर में
(C) ढाका में
(D) दिल्ली में

13. जैन धर्म का आधारभूत बिंदु क्या है?

(A) कर्म
(B) निष्ठा
(C) अहिंसा
(D) विराग

14. ‘तुम्हारा अधिकार कर्म पर है, फल की प्राप्ति पर नहीं’ किस ग्रंथ में कहा गया है?

(A) अष्टाध्यायी
(B) महाभाष्य
(C) गीता
(D) महाभारत

15. बुद्ध की खड़ी प्रतिमा किस काल में बनाई गई?

(A) गुप्तकाल
(B) कुषाणकाल
(C) मौर्यकाल
(D) गुप्तोत्तर काल