इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. सबसे पुराना वेद कौन सा है?

(A) यजुर्वेद
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) अथर्ववेद

2. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है?

(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. कोणार्क मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

(A) राजा नरसिंह देव प्रथम
(B) राजा कृष्ण देव राय
(C) कनिष्क
(D) पुलकेशिन द्वितीय

4. मध्यकालीन भारत के यशस्वी विधिवेत्ता कौन थे?

(A) विज्ञानेश्वर
(B) हेमाद्रि
(C) राजशेखर
(D) जीमूतवाहन

5. किसकी तुलना मैकियावेली के ‘प्रिंस’ से की जा सकती है?

(A) कालिदास का ‘मालविकाग्निमित्राम्’
(B) कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’
(C) वात्स्यायन का ‘कामसूत्रा’
(D) तिरुवल्लुवर का ‘तिरुक्कुरल’

6. भारतीय दर्शन की आरम्भिक विचारधारा कौन सी है?

(A) सांख्य
(B) वैशेषिक
(C) कर्ममीमांसा
(D) योग

7. ‘आयुर्वेद’ का उल्लेख सर्वप्रथम कहां मिलता है?

(A) आरण्यक में
(B) सामवेद में
(C) यजुर्वेद में
(D) अथर्ववेद में

8. हड़प्पा संस्कृति पर प्रकाश कौन डालता है?

(A) शिलालेख
(B) टेराकोटा मुद्राओं में अंकित लेख
(C) पुरातात्विक खुदाइयां
(D) उपर्युक्त सभी

9. किस काल में स्त्रियों की पुरुषों से बराबरी थी?

(A) गुप्तकाल
(B) मौर्यकाल
(C) चोलों में
(D) इनमें से किसी में भी नहीं

10. चट्टानों को काटकर महाबलीपुरम् का मंदिर किसने बनवाया?

(A) पल्लव
(B) चोल
(C) चालुक्य
(D) राष्ट्रकूट

11. हर्ष के साम्राज्य की राजधानी कहां थी?

(A) कन्नौज
(B) पाटलिपुत्र
(C) प्रयाग
(D) थानेश्वर

12. ऋग्वेद काल में जनता किसमें विश्वास करती थी?

(A) मूर्ति पूजा
(B) एकेश्वरवाद
(C) देवी पूजा
(D) बलि एवं कर्मकाण्ड

13. प्राचीन काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन क्या था?

(A) कृषि
(B) शिकार
(C) शिल्पकर्म
(D) व्यापार

14. सिंधु घाटी की सभ्यता पर कौन प्रकाश डालता है?

(A) शिलालेख
(B) पुरातत्व संबंधी खुदाई
(C) बर्तनों और मुहरों पर लिखावट
(D) धर्मिक ग्रंथ

15. अजंता और एलोरा गुफा कहां स्थित है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान