इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. खम्स कर क्या है?

(A) गैर—मुसलमानों से लिया जाने वाला भूमिकर
(B) भूमि उत्पाद कर
(C) लूट का धन
(D) उपज कर

2. बिहार के प्रसिद्ध संत सैफुद्दीन मनेरी की मृत्यु कहां हुई?

(A) मनेर में
(B) पटना में
(C) बिहारशरीफ में
(D) आरा में

3. बिहार के संत सैफुद्दीन किस संप्रदाय से थे?

(A) चिश्ती
(B) सुहारवर्दी
(C) फिरदौसी
(D) कुब्रवी

4. पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?

(A) उसकी घुड़सवार सेना
(B) उसकी सैन्य कुशलता
(C) तुलुगमा प्रथा
(D) अफगानों की आपस फूट

5. मनसबदारी प्रथा कहाँ से ली गयी थी?

(A) मोरक्को
(B) मंगोलिया
(C) ईरान
(D) इराक

6. भारत में मनसबदारी प्रथा किसने शुरू की थी?

(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

7. दु-अस्पा, सिह-अस्पा प्रथा किसने शुरू की थी?

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

8. ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?

(A) काबुल
(B) कंधार
(C) कुन्दूज
(D) गजनी

9. शुद्ध अरबी सिक्के किसने चलाए?

(A) बलबन
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) रजिया सुल्तान
(D) इल्तुतमिश

10. जब्ती प्रणाली किसने शुरू की थी?

(A) अकबर
(B) सिकन्दर लोदी
(C) शेरशाह
(D) टोडरमल

11. जवाबित का संबंध किससे था?

(A) राज्य कानून से
(B) मनसब प्रणाली का नियंत्रण करने वाले कानून से
(C) टकसाल से संबंधित कानून से
(D) कृषि संबंधित कर से

12. विजयनगर का अर्थ क्या होता है?

(A) जीत का शहर
(B) राजा का निवास
(C) राज्य का शासन शहर
(D) टकसाल शहर

13. किस सुल्तान के काल में खालसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई?

(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोजशाह तुगलक

14. भारत में मोहम्मद गौरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?

(A) ताजुद्दीन यल्दौज
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(D) नासिरुद्दीन इल्तुतमिश

15. नालन्दा विश्वविद्यालय का भ्रमण व वहाँ अध्ययन किसने किया था?

(A) ह्वेनसांग
(B) फाह्यान
(C) मेगस्थनीज
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं