इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. इस्तमरारी बंदोबस्त किसने लागू किया?

(A) वेलेजली
(B) वारेन हेस्टिंस
(C) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(D) लॉर्ड डपफरिन

2. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कब हुई?

(A) 1928 ई. में
(B) 1929 ई. में
(C) 1931 ई. में
(D) 1935 ई. में

3. सांकेतिक मुद्रा की योजना किसने लागू की थी?

(A) शेख जमालुद्दीन
(B) बलवन
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) अकबर

4. तबकात ए नासिरी किसने लिखी थी?

(A) शेख जमालुद्दीन
(B) अलबरूनी
(C) मिनहाज-उस-सिराज
(D) जियाउद्दीन बरनी

5. हुमायूं द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्ध सही क्रम में करें?

(A) चौसा, देवरा, कन्नौज, सरहिंद
(B) देवरा, कन्नौज, चौसा, सरहिंद
(C) सरहिंद, देवरा, चौसा, कन्नौज
(D) देवरा, चौसा, कन्नौज, सरहिंद

6. अलाउद्दीन खिलजी के किस सेनापति की मृत्यु मंगोलों के लड़ते हुए हुई?

(A) जफर खां
(B) नुसरत खां
(C) अलप खां
(D) उलगू खां

7. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहां थी?

(A) लाहौर
(B) दिल्ली
(C) अजमेर
(D) लखनौती

8. किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासनकाल को ‘स्वर्ण युग’ कहा?

(A) बी.ए. स्मिथ
(B) जे.एन. सरकार
(C) ए.एल. श्रीवास्तव
(D) एस.आर. शर्मा

9. बहमनियों से गोवा जीतने वाला विजयनगर शासक कौन था?

(A) हरिहर–प्रथम
(B) हरिहर–द्वितीय
(C) बुक्का–प्रथम
(D) देवराय–द्वितीय

10. किस अंग्रेज को जहांगीर ने खान की उपाधि से सम्मानित किया था?

(A) हॉकिन्स
(B) सर टॉमस रो
(C) एडवर्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

11. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता है?

(A) शाह आलम
(B) बहादुर शाह
(C) मोहम्मद शाह
(D) जहांदार शाह

12. तख्ते ताऊस पर बैठने वाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था?

(A) शाह आलम
(B) बहादुर शाह
(C) मोहम्मद शाह
(D) जहांदार शाह

13. मयूर सिंहासन पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था?

(A) शाह आलम
(B) मोहम्मद शाह
(C) बहादुर शाह
(D) जहांदार शाह

14. यूरोपवासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम कहां प्राप्त होती थी?

(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) बंगाल
(D) मद्रास

15. खराज कर क्या है?

(A) गैर-मुसलमानों से लिया जाने वाला भूमिकर
(B) भूमि उत्पाद कर
(C) लूट का धन
(D) उपज कर