इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. आत्मीय सभा के संस्थापक कौन थे?

(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानन्द
(B) अरविन्द घोष

2. भारत का कोहिनूर हीरा किसके पास है?

(A) शाहशुजा से
(B) जमान शाह से
(C) दोस्त मोहम्मद से
(D) शेर अली से

3. रणजीत सिंह ने कोहिनूर हीरा किससे प्राप्त किया था?

(A) शाहशुजा से
(B) जमान शाह से
(C) दोस्त मोहम्मद से
(D) शेर अली से

4. महाराष्ट्र के किस समाज सुधारक को लोकहितवादी कहते हैं?

(A) एम.जी. रानाडे
(B) गोपाल कृष्ण
(C) पंडित रामाबाई
(D) गोपाल हरि देशमुख

5. बिरसा मुंडा का गुरु का क्या नाम था?

(A) स्वामी सहजानन्द
(B) आनंद पांडे
(C) ताना भगत
(D) एम.एन. राय

6. टीपू सुल्तान की राजधानी क्या है?

(A) बेलुर
(B) द्वार समुंम
(C) सेरिंगपट्टम
(D) श्रीरंगम (श्रीरंगपट्टनम्)

7. सर्वेंट ऑफ इंडिया सोसाइटी के संस्थापक कौन थे?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) के.एम. राय
(D) एम.के. गांधी

8. होमरूल आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?

(A) एनी बेसेंट
(B) लोकमान्य तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) सरदार पटेल

9. जब रौलेट एक्ट पारित हुआ उस समय भारत का वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड इर्विन
(B) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
(C) लॉर्ड रीडींग
(D) लॉर्ड माउण्टबेटन

10. अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?

(A) सिक्खों ने
(B) राजपूतों ने
(C) मराठों ने
(D) मुगलों ने

11. राजा राममोहन राय ने किसका विरोध नहीं किया था?

(A) बाल विवाह
(B) सती प्रथा
(C) पाश्चात्य शिक्षा
(D) विधवा विवाह

12. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) वीर सावरकर
(B) ऊधम सिंह
(C) भगत सिंह
(D) चंद्रशेखर आजाद

13. किन दो नेताओं ने भारत में दौरा कर सामाजिक उत्थान का कार्य किया?

(A) गांधी, तिलक
(B) जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस
(C) विपिन चन्ंम पाल, अरविन्द घोष
(D) गोपाल कृष्ण गोखले, मोतीलाल नेहरू

14. रैयतवाड़ी प्रथा किसने लागू की?

(A) टॉमस मुनरो
(B) मार्टिन बर्ड
(C) कार्नवालिस
(D) लॉर्ड डलहौजी

15. 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?

(A) चर्चिल
(B) पामर्स्टन
(C) एटली
(D) ग्लेडस्टोन