इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. लखनऊ से 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?

(A) कुंवर सिंह
(B) बेगम हजरत महल
(C) उधम सिंह
(D) मौलवी अहमदुल्ला

2. नवरोज उत्सव किसने शुरू किया था?

(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) बलबन
(C) इत्तुतमिश
(D) अलाउद्दीन खिलजी

3. बिहार के किस नेता ने गांधीजी के साथ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया?

(A) बाबा रामचन्द्र
(B) डा. राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) रफी अहमद किदवई

4. भारत सरकार अधिनियम 1935 के लागू होने के बाद कौन सा देश भारत से अलग हुआ?

(A) अफगानिस्तान
(B) बर्मा
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान

5. महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम किस किसान आंदोलन में भाग लिया?

(A) खेड़ा
(B) चंपारण
(C) बारदोली
(D) बारोडा

6. भारत सरकार अधिनियम 1935 ने किस व्यवस्था को खत्म किया?

(A) प्रांतीय स्वायत्ता
(B) प्रांतीय द्वैध शासन व्यवस्था
(C) भारत की संघीय संरचना
(D) जिम्मेदार केंद्रीय सरकार

7. बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया?

(A) खान बहादुर खान
(B) कुंवर सिंह
(C) तात्या टोपे
(D) रानी राम कुंवरि

8. सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला शासक कौन था?

(A) अवध का नवाब
(B) हैदराबाद का निजाम
(C) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(D) ट्रावनकोर का राजा

9. लार्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार कौन था?

(A) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(B) रघुजी भोंसले
(C) दौलतराव सिंधिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

10. ब्रह्म समाज की स्थापना कब और कहां हुई थी?

(A) 2 अगस्त, 1882 को कलकत्ता में
(B) 20 अगस्त, 1828 को कलकत्ता में
(C) 20 सितंबर, 1828 को कलकत्ता में
(D) 12 अक्टूबर, 1828 को कलकत्ता में

11. 1857 के विद्रोह के असफलता के क्या कारण थे?

(A) हिंदू–मुस्लिम एकता की कमी
(B) किसी सामान्य योजना और केंद्रीय संगठन की कमी
(C) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र
(D) जमींदारों की असहभागिता

12. बंगाल में द्वैध शासन को किसने समाप्त किया?

(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

13. वह नगर जहां रामकृष्ण मिशन की स्थापना हुई थी?

(A) बेलूर (कलकत्ता)
(B) वराह नगर (कलकत्ता)
(C) शिकागो (अमेरिका)
(D) आगरा (उत्तर प्रदेश)

14. रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब की गई थी?

(A) 11 अप्रैल 1890
(B) 1 मई 1890
(C) 1 जून 1980
(D) 1 मई 1896

15. नव हिंदूवाद के सर्व सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि कौन थे?

(A) रामकृष्ण परमहंस
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(D) राजा राममोहन राय