इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. भारत में सबसे पहले कन्या पाठशाला की स्थापना कब हुई?

(A) 1845 में
(B) 1848 में
(C) 1946 में
(D) 1945 में

2. भारत की प्रथम महिला शिक्षिका कौन थी?

(A) फातिमा शेख
(B) सावित्रीबाई फुले
(C) पंडित रमाबाई
(D) ताराबाई शिंदे

3. राजस्थान में सास बहू का मंदिर कहां स्थित है?

(A) बूंदी
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) राजसमंद

4. किस शहर में सहस्त्रबाहु मंदिर स्थित है?

(A) जयपुर
(B) आगरा
(C) भोपाल
(D) ग्वालियर

5. प्लासी युद्ध के बाद बंगाल का नवाब कौन बना था?

(A) अलीवर्दी खान
(B) मीर कासिम
(C) सिराजुद्दौला
(D) मीर जाफर

6. 1859 में कोलकाता में पहली जूट मिल कहाँ लगाई गई थी?

(A) रसड़ा
(B) मेसरा
(C) श्रीरामपुर
(D) हावड़ा

7. हड़प्पा सभ्यता के किन देशों के साथ व्यापारिक संबंध थे?

(A) चीन
(D) जापान
(C) मेसोपोटामिया
(D) रोम

8. प्रथम भारतीय साम्राज्य स्थापित किया गया था?
Question Asked : UP Lower Pre. 2002

(A) कनिष्क द्वारा
(B) हर्ष द्वारा
(C) चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा
(D) समुद्रगुप्त द्वारा

9. जॉर्ज सिडनी अरुंडेल का जन्म कहां हुआ था?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) इंग्लैंड

10. स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक कौन थे?

(A) बी जी तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) सी राजगोपालाचारी

11. सिकंदर की मृत्यु कब और कहां हुई थी?
Question Asked : SSC CGL 2013

(A) 322 ई.पू., फारस में
(B) 323 ई.पू., बेबीलोन में
(C) 325 ई.पू., मेसीडेनिया में
(D) 330 ई.पू., तक्षशिला में

12. द इंडियन स्ट्रगल पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : UPPSC 2007, UP Assistant Professor 2021

(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) लाजपत राय
(D) सुभाष चंद्र बोस

13. सिकंदर की मृत्यु कब हुई थी?

(A) जून 323 ईसा-पूर्व
(B) जुलाई 356 ईसा-पूर्व
(C) जून 332 ईसा-पूर्व
(D) जुलाई 323 ईसा-पूर्व

14. चंद्रगुप्त प्रथम के बाद कौन शासक बना था?

(A) चंद्रगुप्त द्वितीय
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त प्रथम
(D) महेन्द्र शाह

15. चंद्रगुप्त प्रथम की पत्नी का नाम क्या था?

(A) दुर्धरा
(B) कुमारदेवी
(C) कार्नेलिया हेलेना
(D) चंद्र नंदिनी