इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. हो विद्रोह कहां हुआ था?

(A) छोटा नागपुर
(B) सिंहभूम जिला
(C) पटना
(D) a और b

2. 1921 में मोपला आंदोलन किसकी शाखा थी?

(A) खिलाफत आंदोलन की
(B) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की
(C) स्वदेशी आंदोलन की
(D) असहयोग आंदोलन की

3. 1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी, 1858 तक केंद्र था?

(A) रामपुर
(B) हमीरपुर
(C) धीरपुर
(D) जगदीशपुर

4. रानी पद्मिनी के पति का नाम क्या था?

(A) महाराणा प्रताप सिंह
(B) रणजीत सिंह
(C) राजा मान सिंह
(D) राणा रतन सिंह

5. नील दर्पण किसकी रचना है?

(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(B) दीनबंधु मित्र
(C) शरत चन्द्र चटर्जी
(D) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

6. स्वामी सहजानंद का संबंध किससे था?

(A) बिहार के जनजातीय आंदोलनों के साथ
(B) बिहार के जातीय आन्दोलनों के साथ
(C) बिहार के किसान आन्दोलनों के साथ
(D) बिहार के मजदूर आंदोलनों के साथ

7. वंदे मातरम गीत किसने लिखा था?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) नवगोपाल मित्रा
(C) बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय
(D) गिरीश चन्द्र घोश

8. इंडियन पीनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड किसके काल में पारित किए गए थे?

(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड डफरिन

9. रेगुलेटिंग एक्ट कब पारित हुआ था?

(A) वर्ष 1773 में
(B) वर्ष 1774 में
(C) वर्ष 1784 में
(D) वर्ष 1793 में

10. गुलामगिरी का लेखक कौन है?

(A) बी. आर. अंबेडकर
(B) ज्योतिबा फुले
(C) महात्मा गांधी
(D) पेरियार

11. दलित वर्गों का संघ किसने स्थापित किया?

(A) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
(B) बाबू जगजीवन राम
(C) एन.एस. काजरोलकर
(D) महात्मा ज्योतिबा फुले

12. मिरातुल अखबार का संपादन किसने किया?

(A) लाला लाजपत राय
(B) राजा राममोहन राय
(C) सर सैयद अहमद खां
(D) मौलाना शिबली नोमानी

13. बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु वर्ष 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित की?

(A) 14 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 20 वर्ष

14. अभिनव भारत की स्थापना कब और किसने की?

(A) 1903 में आर.जी. भण्डारकर ने
(B) 1904 में वी.डी. सावरकर ने
(C) 1906 में सी. आर. दास ने
(D) 1908 में सरदार भगत सिंह ने

15. गडकरी विद्रोह का केंद्र कहां था?

(A) बिहार शरीफ
(B) कोल्हापुर
(C) सूरत
(D) सिलहट