इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह का क्या नाम है?

(A) मुबायीन
(B) दीवान
(C) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह
(D) बाबरनामा

2. जिहाद का अर्थ क्या होता है?

(A) दारूल–हर्ब
(B) दारुल–इस्लाम
(C) होली वॉर
(D) जजिया

3. अलाई दरवाजा का निर्माण किसने करवाया था?

(A) इतुतमिश
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज तुगलक

4. हुमायूँनामा के लेखक कौन था?

(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) गुलबदन बेगम
(D) जहांगीर

5. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने किया था?

(A) अकबर
(B) नूरजहां
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां

6. चंगेज खां भारत उत्तर–पश्चिम सीमा पर किसके काल में आया?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) ऐबक

7. आगरा नगर की स्थापना किसने किया था?

(A) अकबर
(B) सिकंदर लोदी
(C) इब्राहिम लोदी
(D) बहलोल लोदी

8. नादिरशाह ने किसके शासनकाल में भारत में आक्रमण किया?

(A) बहादुर शाह
(B) अहमद शाह
(C) मुहम्मद शाह
(D) शाह आलम द्वितीय

9. भक्ति संस्कृति का भारत में पुनर्जन्म कब हुआ?

(A) वैदिक काल में
(B) दसवीं शताब्दी ईस्वी में
(C) बारहवीं शताब्दी ईस्वी में
(D) पंद्रहवीं और सोलहवीं शताब्दी ईस्वी में

10. बुलन्द दरवाजा का निर्माण किसने करवाया था?

(A) बहादुर शाह
(B) अहमद शाह
(C) अकबर
(D) मुहम्मद शाह

11. मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार संबंध स्थापित करने वाले थे?

(A) डच
(B) अंग्रेज
(C) फ्रांसीसी
(D) पुर्तगाली

12. अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है?

(A) सिकंदरा
(B) आगरा
(C) औरंगाबाद
(D) फतेहपुर सीकरी

13. शेरशाह सूरी का मकबरा कहां स्थित है?

(A) आगरा
(B) सासाराम
(C) दिल्ली
(D) औरंगाबाद

14. उपनिषद् का फारसी अनुवाद किस मुगल शासन काल में हुआ?

(A) शाहजहां
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) औरंगजेब

15. टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी?

(A) सैन्य अभियान
(B) भू-राजस्व
(C) हास–परिहार
(D) चित्रकला