इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाएं किसके द्वारा सशक्त की गई?

(A) जॉर्ज बालों द्वारा
(B) लॉर्ड रिपन द्वारा
(C) लॉर्ड कर्जन द्वारा
(D) लॉर्ड लिटन द्वारा

2. मार्ले मिंटो सुधार बिल किस वर्ष पारित किया गया?

(A) वर्ष 1905 में
(B) वर्ष 1909 में
(C) वर्ष 1911 में
(D) वर्ष 1920 में

3. 1857 की क्रांति की शुरुआत कहाँ से हुई?

(A) कलकत्ता से
(B) दिल्ली से
(C) झांसी से
(D) मेरठ से

4. मोहम्मद साहब का जन्म कब हुआ था?

(A) 570 ईसवी में
(B) 622 ईसवी में
(C) 642 ईसवी में
(D) 670 ईसवी में

5. पैगंबर हज़रत मुहम्मद का जन्म कब हुआ था?

(A) 570 ईसवी में
(B) 622 ईसवी में
(C) 642 ईसवी में
(D) 670 ईसवी में

6. मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्रोत क्या था?

(A) लूट
(B) राजगत संपत्ति
(C) भू-राजस्व
(D) कर

7. बाबर ने अपने बाबरनामा में किस हिन्दू राज्य का उल्लेख किया है?

(A) उड़ीसा
(B) गुजरात
(C) मेवाड़
(D) कश्मीर

8. दक्षिण में बहमनी राज्य का संस्थापक कौन था?

(A) मलिक अम्बर
(B) हसन गंगू
(C) मोहम्मद दीवान
(D) सिकन्दर शाह

9. वह युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई?

(A) तराइन का प्रथम युद्ध
(B) तराइन का द्वितीय युद्ध
(C) पानीपत का प्रथम युद्ध
(D) पानीपत का द्वितीय युद्ध

10. अकबर ने किसे जरी कलम की उपाधि प्रदान की?

(A) मोहम्मद हुसैन
(B) मुकम्मल खां
(C) अब्दुस्समद
(D) मीर सैयद अली

11. मीराबाई का विवाह किसके साथ हुआ?

(A) राणा सांगा
(B) भोजराज
(C) राव मालदेव
(D) रतन सिंह

12. मीराबाई किसके समकालीन थीं?

(A) तुलसीदास के
(B) चैतन्य महाप्रभु के
(C) गुरुनानक के
(D) रामकृष्ण परमहंस के

13. गुरु ग्रंथ साहिब (आदि ग्रंथ) का संकलन किसने किया था?

(A) गुरु नानक
(B) गुरु रामदास
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु गोविंद सिंह

14. किस सुल्तान ने पहले ‘हजरते आला’ की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की?

(A) बहलोल लोदी
(B) सिकन्दर लोदी
(C) शेरशाह सूरी
(D) इस्लाम शाह सूरी

15. किस सुल्तान से निजामुद्दीन औलिया ने भेंट करने से इंकार कर दिया था?

(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक