इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. नगरों का क्रमिक पतन किस काल की विशेषता थी?

(A) गुप्तकाल
(B) प्रतिहार युग
(C) राष्ट्रकूट
(D) सातवाहन युग

2. बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रय गृह के रूप में किया?

(A) आजीवकों ने
(B) थारूओं ने
(C) जैनियों ने
(D) तान्त्रिकों ने

3. धर्म शास्त्रों में भू राजस्व की दर क्या है?

(A) 1/3 हिस्सा
(B) 1/4 हिस्सा
(C) 1/6 हिस्सा
(D) 1/8 हिस्सा

4. ऋग्वेद संहिता का नवां मंडल किसको समर्पित है?

(A) इंद्र और उनका हाथी
(B) उर्वशी का स्वर्ग
(C) पौधें और जड़ी-बूटियों से संबंधित देवतागण
(D) सोम और इस पेय पर नामांकित देवता

5. पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त महल किसका बना था?

(A) ईटों का
(B) पत्थर का
(C) लकड़ी का
(D) मिट्टी का

6. पाण्डेय वंश की राजधानी कहां थी?

(A) मदुरा
(B) उरैपुर
(C) तंजावुर
(D) उज्जिनी

7. संगम साहित्य में किस राजवंश का उल्लेख नहीं हुआ है?

(A) कदम्ब
(B) चेर
(C) चोल
(D) पाण्ड्य

8. कवि बाणभट्ट कहां का निवासी था?

(A) पाटलिपुत्र का
(B) थानेश्वर का
(C) भोजपुर का
(D) अयोध्या का

9. ह्वेनसांग के समय सूती कपड़ों के लिए कौन सा प्रसिद्ध नगर था?

(A) वाराणसी
(B) मथुरा
(C) पाटलिपुत्र
(D) कांची

10. अष्टप्रधान मंत्रिपरिषद किसके प्रबंधन में सहायता करता था?

(A) हर्षवर्धन
(B) समुंद्रगुप्त
(C) शिवाजी
(D) यशोवर्धन

11. संवाद कौमुदी के लेखक कौन है?

(A) विवेकानंद
(B) राजा राममोहन राय
(C) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(D) दयानन्द सरस्वती

12. पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा को किसने हराया?

(A) मुगलों ने
(B) अफगानों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) रोहिलों ने

13. अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में कैसे मिलाया गया?

(A) सहायक गठजोड़ की नीति द्वारा
(B) अतिक्रमण के सिद्धांत के अंतर्गत
(C) कुशासित राज्य की घोषणा करके
(D) युद्ध के द्वारा

14. वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?

(A) लाहौर
(B) पटना
(C) अमृतसर
(D) पुणे

15. 1858 की घोषणा में विक्टोरिया ने किस वादे को पूरा किया?

(A) रियासतों को हड़पने की नीति समाप्त कर दी जाएगी।
(B) देशी रजवाड़ों की यथास्थिति बनाए रखी जाएगी।
(C) भारतीय व यूरोपियन सभी प्रजा को समान व्यवहार मिलेगा।
(D) भारतीयों के सामाजिक व धार्मिक विश्वासों में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।