इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. शंकर खेड़ा की लड़ाई कब हुई थी?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) 11 अक्टूबर, 1766
(B) 11 अक्टूबर, 1824
(C) 11 अक्टूबर, 1724
(D) 11 अक्टूबर, 1757

2. बुरहान-उल-मुल्क की उपाधि किसे प्रदान की गई?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) सआदत खान
(B) नादिर शाह
(C) अहमद शाह अब्दाली
(D) सरफराज जंग

3. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) ऋभदेव
(B) वर्धमान महावीर
(C) गौतम बुद्ध
(D) पार्श्वनाथ

4. इंडियन ओपिनियन अखबार कब शुरू हुआ?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) वर्ष 1900
(B) वर्ष 1904
(C) वर्ष 1905
(D) वर्ष 1908

5. 1931 में ‘बिहार समाजवादी पार्टी’ का गठन किसने किया ​था?
Question Asked : बीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा 2019

(A) फूलन प्रसाद वर्मा
(B) स्वामी योगानंद
(C) नरहरि पारीख
(D) दादाभाई नौरोजी

6. बिहार में सर्चलाइट समाचार पत्र के संपादक कौन थे?
Question Asked : बीपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा 2019

(A) अब्दुल बारी
(B) लम्बोदर मुखर्जी
(C) मुरली मोहन प्रसाद
(D) रामानंद चटर्जी

7. सुभाष चंद्र बोस को देशनायक किसने कहा था?

(A) दुर्गाबाई देशमुख ने
(B) महात्मा गांधी ने
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू ने
(D) चित्तरंजन दास ने

8. ‘मुझे गर्व महसूस होता है कि अपने देश की आजादी के लिए फांसी के तख्ते पर झूलने वाला मैं पहला मुस्लिम हूं।’ यह किस कहां था?

(A) अशफाक उल्ला खां का
(B) मौलाना अहमदुल्लाह शाह का
(C) मौलाना जफर अली खान
(D) पीर अली

9. मानिकचंद को ‘जगत सेठ विश्व का बैंकर’ की उपाधि किसने दी?

(A) मुर्शिद कुली खान ने
(B) फर्रुखसियर ने
(C) मीर जाफर ने
(D) सिराजुद्दौला ने

10. किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलाया?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) शेरशाह सूरी

11. सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन था?

(A) चौधरी
(B) रावत
(C) मलिक
(D) पटवारी

12. किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण फरमान दिया?

(A) बहादुर शाह प्रथम
(B) फर्रुखसियर
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) बहादुर शाह द्वितीय

13. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?

(A) लोदी वंश
(B) सैय्यद वंश
(C) तुगलक वंश
(D) खिलजी वंश

14. 1504 ईसवी में आगरा की स्थापना किसने की?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) पिफरोज तुगलक
(C) बहलोल लोदी
(D) सिकन्दर लोदी

15. चीनी यात्रा इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया?

(A) 405 ई. में
(B) 635 ई. में
(C) 670 ई. में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं