इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. सती प्रथा को अवैध किसने घोषित किया था?

(A) वॉरेन हेस्टिंग्स
(B) विलियम बैण्टिंक
(C) कॉर्नवालिस
(D) कर्जन

2. ‘नाउ ऑर नेवर’ पैम्फ्लेट किसने लिखा?

(A) वर्ष 1922
(B) वर्ष 1924
(C) वर्ष 1928
(D) वर्ष 1930

3. महात्मा गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की?

(A) वर्ष 1922
(B) वर्ष 1924
(C) वर्ष 1928
(D) वर्ष 1930

4. कर्नल वाइली की हत्या में किसे मृत्युदंड दिया गया?

(A) मदनलाल ढींगरा
(B) उधम सिंह
(C) भगत सिंह
(D) मन्मथनाथ

5. इम्पीरियल क्रेडिट कोर की स्थापना किसने की?
Question Asked : Madhya Pradesh Teachers Eligibility Test

(A) लॉर्ड मिण्टो
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन

6. अब्राहम मास्लो (Abraham Maslow) कौन थे?
Question Asked : Madhya Pradesh Teachers Eligibility Test

(A) प्रयोजनवादी
(B) व्यवहारवादी
(C) मानवतावादी
(D) यथार्थवादी

7. भारत में नियोजित विकास का विरोध किसने किया?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) इन्दिरा गांधी
(D) राजीव गांधी

8. तानसेन को संरक्षण किसने दिया था?
Question Asked : UP PSC Combined State/Upper Subordinate Pre. Exam 2019

(A) भाटा का राजा रामचंद्र सिंह
(B) मालवा का राजबहादुर
(C) मेवाड़ का उदय सिंह
(D) गुजरात का मुजफ्फर शाह

9. नूरजहां का वास्तविक नाम क्या था?

(A) अकबर
(B) शेर अफगान खान
(C) मेहरुन्निसा
(D) शहरयार मिर्ज़ा

10. नूरजहां के पिता का नाम क्या था?

(A) अकबर
(B) शेर अफगान खान
(C) शहरयार मिर्ज़ा
(D) मिर्जा ग्यासबेग

11. चौथी बौद्ध संगीति कहां हुई थी?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) बोधगया
(B) मगध
(C) सारनाथ
(D) कश्मीर

12. जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) ऋषभदेव
(B) अजितनाथ
(C) सम्भवनाथ
(D) सुमतिनाथ

13. मत्स्य महाजनपद की राजधानी क्या थी?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) कौशाम्बी
(B) इन्द्रप्रस्थ
(C) विराटनगर
(D) मथुरा

14. चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन किस राजा के शासनकाल में हुआ?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) समुद्रगुप्त

15. चौथी बौद्ध संगीति किस शासक के काल में हुआ था?
Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) समुद्रगुप्त