इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. चित्तौड़गढ़ के किले का निर्माण किसने करवाया था?

(A) राजा जयसिंह
(B) मौर्य राजा चित्रांग (चित्रांगद)
(C) शाहजहाँ
(D) महाराणा प्रताप

2. जैसलमेर को किन किन नामों से जाना जाता है?

(A) स्वर्ण नगरी
(B) हवेलियों व झरोखों की नगरी
(C) म्यूजियम सिटी
(D) उपयुक्त सभी नामों से

3. जैसलमेर का किला किसने बनवाया था?

(A) राजा सपलदक्ष
(B) राजा जयंत्र
(C) हम्मीर चौहान
(D) रावल जैसल

4. रणथंभौर का किला कहां स्थित है?

(A) जयपुर में
(B) झांसी में
(C) सवाई माधोपुर में
(D) उदयपुर में

5. रणथंभौर का किला किसने बनवाया था?

(A) राजा सपलदक्ष
(B) राजा जयंत्र
(C) हम्मीर चौहान
(D) इनमें से कोई नहीं

6. आमेर का किला किसने बनाया था?

(A) सवाई जयसिंह
(B) महाराणा प्रताप
(C) राजा मानसिंह
(D) राजा जयंत्र

7. आमेर का किला कहाँ स्थित है?

(A) आगरा के रूनकुता क्षेत्र में
(B) झांसी के समीप
(C) जयपुर के आमेर क्षेत्र में
(D) उदयपुर में

8. फरायजी विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1738 ई.
(B) 1628 ई.
(C) 1788 ई.
(D) 1838 ई.

9. भारत में स्वदेशी आंदोलन किस दौरान हुआ था?

(A) गांधीजी का चम्पारण सत्याग्रह
(B) बंगाल विभाजन के विरुद्ध आंदोलन
(C) रॉलेट ऐक्ट के विरुद्ध विद्रोह
(D) असहयोग आंदोलन

10. अंग्रेजों ने किस देशी रियासत को अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था?

(A) सिन्ध
(B) ग्वालियर
(C) अवध
(D) सतारा

11. यूरोपीय चित्रकारी का प्रवेश किसके दरबार में हुआ?

(A) हुमायूं
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां

12. चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत की यात्रा की?

(A) चन्द्रगुप्त-I
(B) चन्द्रगुप्त-II
(C) रामगुप्त
(D) श्रीगुप्त

13. अशोक के ‘धम्म’ का मूल संदेश क्या है?

(A) राजा के प्रति वफादारी
(B) शांति एवं अहिंसा
(C) बड़ों का सम्मान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

14. मेगस्थनीज किसका दूत था?

(A) सेल्यूकस का
(B) सिकन्दर का
(C) डेरियस का
(D) यूनानियों का

15. सिंधु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषता क्या है?

(A) पक्की ईंट से बनी इमारत
(B) प्रथम असली मेहराब
(C) पूजास्थल
(D) कला और वास्तुकला