इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. क्रांतिकारियों के दल में आजाद का नाम क्या था?

(A) आजाद तिवारी
(B) इंकलाब आजाद
(c) पंडित हरिशंकर ब्रह्मचारी
(C) सत्यमेव जयते

2. चंद्रशेखर आजाद ने कौन सा नारा दिया था?

(A) सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है
(B) इंकलाब जिंदाबाद
(C) सत्यमेव जयते
(D) दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे

3. चंद्रशेखर आजाद का पूरा नाम क्या था?

(A) आजादराम तिवारी
(B) चंद्रशेखर तिवारी आजाद
(C) आजाद तिवारी
(D) चंद्रशेखर सीताराम तिवारी

4. चंद्रशेखर आजाद के पिता का नाम क्या था?

(A) आजाद तिवारी
(B) राम आजाद
(C) जगराम तिवारी
(D) पं. सीताराम तिवारी

5. चंद्रशेखर आजाद की पत्नी का क्या नाम था?

(A) जगरानी देवी
(B) कमला देवी
(C) शारदामणि
(D) अविवाहित

6. रामकृष्ण परमहंस की मृत्यु कब हुई?

(A) 18 फरवरी, 1836
(B) 16 अगस्त, 1886
(C) 18 फरवरी, 1866
(D) 26 अगस्त, 1846

7. रामकृष्ण परमहंस ने किसकी स्थापना की थी?

(A) आर्य समाज
(B) राम कृष्ण मिशन
(C) ब्रह्म समाज
(D) आदि ब्रह्म समाज

8. रामकृष्ण परमहंस की पत्नी का नाम क्या था?

(A) चंद्रमणि
(B) शारदामणि
(C) सरदमोनी देवी
(D) कमला देवी

9. रामकृष्ण परमहंस का जन्म कब और कहां हुआ था?

(A) 8 फरवरी 1498 को जोधपुर में
(B) 18 फरवरी 1836 को कामारपुकुर में
(C) 25 मार्च 1863 को आगरा में
(D) 23 जुलाई 1906 को भावरा गांव में

10. उदयपुर से कुंभलगढ़ कितना किलोमीटर है?

(A) 40 किलोमीटर
(B) 60 किलोमीटर
(C) 80 किलोमीटर
(D) 90 किलोमीटर

11. कुंभलगढ़ दुर्ग का प्रमुख शिल्पी कौन था?

(A) देवराज
(B) मंडन
(C) महेश
(D) अत्रि

12. राजस्थान का सबसे बड़ा किला कौन सा है?

(A) जूनागढ़ का किला
(B) चित्तौड़गढ़ का किला
(C) मेहरानगढ़ का किला
(D) गागरोन दुर्ग

13. गागरोन दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?

(A) राजा जयसिंह
(B) परमार राजा
(C) मौर्य राजा चित्रांग
(D) महाराणा प्रताप

14. गागरोन का किला कहां स्थित है?

(A) सवाई माधोपुर में
(B) राजसमंद में
(C) झालावाड़ में
(D) उदयपुर में

15. कुंभलगढ़ का किला कहां स्थित है?

(A) सवाई माधोपुर में
(B) जयपुर में
(C) राजसमंद में
(D) उदयपुर में