इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. ताशकंद कहां पर स्थित है?

(A) उज़्बेकिस्तान
(B) कजाकिस्तान
(C) रूस
(D) किरगिस्तान

2. हिटलर के लिए ‘शामी विरोधी नीति’ का क्या अर्थ था?

(A) कालों के विरुद्ध नीति
(B) यहूदी विरोधी नीति
(C) प्रोटेस्टेंट विरोधी नीति
(D) जर्मन विरोधी नीति

3. 7 वर्षीय युद्ध किन दो देशों के बीच हुआ था?

(A) टर्की और ऑस्ट्रिया
(B) इंग्लैंड और फ्रांस
(C) फिलिस्तीन और इजराइल
(D) जर्मनी और रूस

4. प्राकृतिक अधिकार के सिद्धांत का प्रवर्तक कौन था?

(A) हाब्ज
(B) लॉक
(C) बेन्थम
(D) मार्क्स

5. डी-दिवस (डी-डे) के दिन क्या हुआ था?

(A) जर्मनी ने ब्रिटेन के साथ युद्ध छेड़ा
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका ने हिरोशिमा पर परमाणु बम छोड़ा
(C) मित्र सेनायें नार्मण्डी में उतरी
(D) जर्मनी ने मित्र राष्ट्रों के समक्ष समर्पण कर दिया

6. फासीवादी विचारधारा का संस्थापक कौन था?

(A) मुसोलिनी
(B) एडोल्फ हिटलर
(C) सेंट साइमन
(D) राबर्ट ओवेन

7. फासिज्म का प्रमुख पक्षधर कौन था?

(A) मुसोलिनी
(B) एडोल्फ हिटलर
(C) सेंट साइमन
(D) राबर्ट ओवेन

8. चीन ने सिविल सेवा परीक्षाएं कब आरंभ की थी?

(A) वर्ष 206 ई.
(B) वर्ष 1905 ई.
(C) वर्ष 1920 ई.
(D) वर्ष 1949 ई.

9. दिल्ली के किस सुल्तान ने नहरों का निर्माण करवाया था?

(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) सिकंदर लोदी

10. चतुराईपूर्ण निष्क्रियता की नीति से कौन सा वायसराय जुड़ा था?

(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड मेयो
(D) जॉन लॉरेन्स

11. नाजी पार्टी का प्रतीक चिन्ह क्या था?

(A) कमल
(B) चील
(C) स्वास्तिक
(D) तलवार

12. एनी बेसेंट ने कौन सा अखबार शुरू किया था?

(A) कॉमनविल
(B) न्यू इंडिया
(c) कॉमनविल और न्यू इंडिया
(C) द हिंदू

13. एनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कब बनी?

(A) वर्ष 1817 में
(B) वर्ष 1971 में
(c) वर्ष 1917 में
(C) वर्ष 1977 में

14. एनी बेसेंट भारत कब आई थी?

(A) वर्ष 1873 में
(B) वर्ष 1883 में
(c) वर्ष 1893 में
(C) वर्ष 1895 में

15. चंद्रशेखर आजाद की मृत्यु कब और कहां हुई?

(A) 9 अगस्त, 1925 को इलाहाबाद में
(B) 23 जुलाई, 1906 को अलीराजपुर जिले में
(c) 27 फरवरी, 1931 को इलाहाबाद में
(C) 27 जुलाई, 1921 को इलाहाबाद में