इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. वियतनाम के स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

(A) नगो डिन्ह डिएम
(B) ज्हाऊ एनलाइ
(C) पोल पॉट
(D) हो ची मिन्ह

2. द्वितीय विश्व युद्ध में धुरी राष्ट्र कौन से थे?

(A) पोलैंड, जापान, जर्मनी
(B) इटली, जापान, ब्रिटेन
(C) जर्मनी, इटली, फ्रांस
(D) जर्मनी, इटली, जापान

3. फासीवाद की विचारधारा किस देश में विकसित हुई?

(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) इटली
(D) रूस

4. महावीर स्वामी की मृत्यु कब हुई?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) 427 ईसा पूर्व
(B) 522 ईसा पूर्व
(C) 524 ईसा पूर्व
(D) 527 ईसा पूर्व

5. महावीर स्वामी की कितनी मौसी थी?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) तीन मौसी
(B) चार मौसी
(C) पांच मौसी
(D) छ: मौसी

6. महावीर स्वामी के बचपन का नाम क्या था?
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2006]

(A) अजय
(B) नरेन्द्र
(C) वर्धमान
(D) अशोक

7. महावीर स्वामी की पत्नी का नाम क्या था?

(A) शारदामणि
(B) यशोदा
(C) सरदमोनी देवी
(D) कमला देवी

8. अमेरिका ने अलास्का किस देश से खरीदा था?

(A) कनाडा
(B) ब्रिटेन
(C) रूस
(D) फ्रांस

9. फ्रांसीसी क्रांति ने किसकी शिक्षाओं से प्रेरणा प्राप्त की?

(A) लॉक
(B) रूसो
(C) हेगेल
(D) प्लेटो

10. वाटरलू कहां पर स्थित है?

(A) इंग्लैंड में
(B) फ्रांस में
(C) स्पेन में
(D) बेल्जियम में

11. सप्तवर्षीय युद्ध कब हुआ था?

(A) 1752–1761
(B) 1754–1763
(C) 1756–1765
(D) 1758–1767

12. लियोनार्डो द विंची किस युग का प्रतिनिधित्व करता है?

(A) सुधार
(B) पुनर्जागरण
(C) साम्यवाद
(D) औद्योगिक क्रांति

13. द्वितीय विश्व युद्ध में किसका नाम ‘डेजर्ट फॉक्स’ रखा गया?

(A) गोएबेल्स
(B) गोएरिंग
(C) इर्विन रोमेल
(D) हिम्लेर

14. अमेरिकी गृह युद्ध के फलस्वरूप किसका अंत हुआ?

(A) दास प्रथा
(B) जमींदारी
(C) राजतंत्र
(D) रंगभेद

15. यूनानी मिथक में अपोलो किसका देवता है?

(A) भविष्यवाणी
(B) चिकित्सा
(C) प्रेम
(D) शांति