इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. द्वितीय विश्व युद्ध किस वर्ष प्रारम्भ हुआ?

(A) वर्ष 1940
(B) वर्ष 1939
(C) वर्ष 1941
(D) वर्ष 1942

2. वर्साय की संधि पर कब हस्ताक्षर हुए?

(A) 18 मई, 1918
(B) 28 जून, 1919
(C) 28 जूलाई, 1919
(D) 25 सितंबर, 1920

3. वी.आई. लेनिन का संबंध किससे है?

(A) वर्ष 1917 की रूसी क्रांति से
(B) वर्ष 1949 की चीनी क्रांति से
(C) जर्मनी क्रांति से
(D) वर्ष 1789 की फ्रांसीसी क्रांति से

4. नील नदी घाटी में किस सभ्यता का विकास हुआ?

(A) सुमेर की सभ्यता
(B) मिस्र की सभ्यता
(C) मेसोपोटामिया की सभ्यता
(D) यूनानी सभ्यता

5. चीन में 1911 के विद्रोह का क्या परिणाम हुआ?

(A) एक गणतंत्र की स्थापना
(B) सामन्तवाद
(C) प्रजातंत्र
(D) जनसाधारण को समस्याओं में वृद्धि

6. ‘स्वतंत्रता, समानता एवं भाईचारा’ किसके संबंधित है?

(A) अमेरिका की क्रांति
(B) फ्रांस की क्रांति
(C) चीन की क्रांति
(D) रूस की क्रांति

7. वर्साय की संधि द्वारा किसका मान-मर्दन किया गया?

(A) आस्ट्रिया
(B) जर्मनी
(C) इंग्लैण्ड
(D) फ्रांस

8. ‘छाया मंत्रिमंडल’ की रीति कहां शुरू हुई थी?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) ग्रेट ब्रिटेन
(C) इटली
(D) फ्रांस

9. सोवियत संघ का 15 स्वतंत्र गणतंत्रों में विघटन कब हुआ?

(A) 1990
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993

10. कोर्सिका द्वीप किससे संबंधित है?

(A) मुसोलिनी से
(B) हिटलर से
(C) नेपोलियन बोनापार्ट से
(D) विंस्टन चर्चिल से

11. किसके पतन से ‘फ्रेंच क्रांति का आरंभ हुआ?

(A) बस्तिलु
(B) कॉम्यून्ज
(C) जैकोबिन क्लब
(D) पिलनिट्ज

12. इतिहास का जनक किसे कहा जाता है?

(A) प्लूटार्क
(B) हिरोडोटस
(C) जस्टिन
(D) प्लिनी

13. सामाजिक संविदा सिद्धांत का समर्थन किसने किया था?

(A) हॉब्स, लॉक और रूसो ने
(B) प्लेटो, अरस्तू और हेगेल ने
(C) मिल, बेन्थम और प्लेटो ने
(D) लॉक, मिल और हेगेल ने

14. यूनाइटेड किंगडम किसका एक उत्तम उदाहरण है?

(A) अभिजाततंत्र का
(B) निरंकुश राजतंत्र का
(C) सांविधानिक राजतंत्र का
(D) राज व्यवस्था का

15. अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव कैसे किया जाता है?

(A) सीनेट द्वारा
(B) सामान्य वयस्क मताधिकार द्वारा
(C) प्रतिनिधि सभा द्वारा
(D) कांग्रेस द्वारा