इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. पाब्लो पिकासो किस देश के थे?

(A) स्पेन
(B) इटली
(C) फ्रांस
(D) ग्रेट ब्रिटेन

2. 1959 तक पाकिस्तान की राजधानी कहां थी?

(A) इस्लामाबाद
(B) कराची
(C) लाहौर
(D) हैदराबाद

3. राजा का निरपेक्ष प्रभुसत्ता का समर्थन किसके द्वारा किया गया?

(A) थॉमस हॉब्स
(B) रूसो
(C) जॉन लॉक
(D) कार्ल मार्क्स

4. अमेरिका की खोज किसने की?

(A) वास्को-डि-गामा
(B) क्रिस्टोफ़र कोलम्बस
(C) कैप्टेन कुक
(D) अमुंदसेन

5. चीन की महान दीवार किस राजवंश के शासन में बनी?

(A) शुंग
(B) तेंग
(C) हेन
(D) चिन

6. इंग्लैंड का पहला प्रधानमंत्री कौन था?

(A) ऑलिवर क्रामवेल
(B) बेन्जमिन डिजरैली
(C) रॉबर्ट वालपोल
(D) ग्लैडस्टोन

7. क्रीमियन युद्ध किसके बीच हुआ था?

(A) फ्रांस और ब्रिटेन
(B) रूस और तुर्की
(C) फ्रांस और तुर्की
(D) ब्रिटेन और तुर्की

8. राज्य एक आवश्यक बुराई है किसने कहां था?

(A) साम्यवादियों के अनुसार
(B) उदारवादियों के अनुसार
(C) व्यक्तिवादियों के अनुसार
(D) अराजकतावादियों के अनुसार

9. मै ही राज्य हूँ यह कथन किसका था?

(A) इंग्लैण्ड के जेम्स II ने
(B) फ्रांस के नेपोलियन I ने
(C) फ्रांस के लुई XIV ने
(D) जर्मनी के हिटलर ने

10. ‘जेंद अवेस्ता’ किसकी पवित्र पुस्तक है?

(A) पारसी
(B) जैन
(C) यहूदी
(D) बौद्ध

11. विश्व का सबसे पुराना शहर कौन सा है?

(A) जैरूसलस
(B) बगदाद
(C) इस्तान्बुल
(D) दमिश्क

12. न्याय के आर्थिक आयाम पर किनके द्वारा जोर दिया गया है?

(A) आदर्शवादियों द्वारा
(B) पूंजीवादियों द्वारा
(C) समाजवादियों द्वारा
(D) फासिटवादियों द्वारा

13. अफीम युद्ध किन देशों के बीच हुआ?

(A) ब्रिटेन और चीन
(B) ब्रिटेन और भारत
(C) भारत और चीन
(D) ब्रिटेन और जापान

14. प्रथम विश्व युद्ध का मुख्य कारण क्या था?

(A) आर्चड्युक फर्डिनेंड की हत्या
(B) लेनिन को कारावास
(C) अमेरिका की विश्व पर प्रभुता की आकांक्षा
(D) लायड जार्ज की अचानक निधन

15. माओ से-तुंग किस देश का साम्यवादी आंदोलन का नेता था?

(A) बर्मा
(B) मलेशिया
(C) चीन
(D) मंगोलिया