इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. बास्तील (Bastille) के पतन का संबंध किससे है?
Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014

(A) नवम्बर, 1917 को रूसी क्रांति से
(B) 1789 की फ्रांसीसी क्रांति से
(C) अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम से
(D) यूनान के स्वतंत्रता संग्राम से

2. टू ट्रीटीज ऑफ गवर्नमेंट का लेखक कौन है?
Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014

(A) कार्ल मार्क्स
(B) प्लेटो
(C) मैकियाविल्ली
(D) जॉन लॉक

3. किस रानी का उपनाम ‘ब्लडी मैरी’ था?
Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014

(A) एलिजाबेथ
(B) विक्टोरिया
(C) मैरी प्रथम
(D) रूथ

4. जॉन लॉक ने किस सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014

(A) सामाजिक संपर्क सिद्धांत
(B) दैवी अधिकारों का सिद्धांत
(C) पैतृक सिद्धांत
(D) बल का सिद्धांत

5. शीत युद्ध का अभिप्राय क्या है?
Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014

(A) पूर्व और पश्चिम के बीच तनाव
(B) पूंजीवादी और साम्यवादी दुनिया के बीच वैचारिक दुश्मनी
(C) महा शक्तियों के बीच तनाव
(D) उपर्युक्त सभी

6. अमेरिका स्वतंत्रता की घोषणा किसके सिद्धांतों पर आधारित थी?
Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014

(A) असैन्य (सिविल) अधिकार
(B) नैतिक अधिकार
(C) विधिक अधिकार
(D) नैसर्गिक अधिकार

7. जहां कानून नहीं वहां स्वतंत्रता नहीं यह कथन किसका है?
Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014

(A) कार्ल मार्क्स
(B) प्लेटो
(C) मैकियाविल्ली
(D) जॉन लॉक

8. पुनर्जागरण शब्द का अर्थ क्या है?
Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014

(A) धार्मिक सुधारों का युग
(B) स्वर्ण युग
(C) अंधा युग
(D) तर्क, प्रबोधन एवं खोज काल

9. मार्क्सवादी भौतिकवाद किसके विचार से आया?
Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014

(A) हेगल
(B) फ्युअरबैच
(C) डार्विन
(D) ऐंगल्स

10. मार्को पोलो किस लिए विख्यात है?

(A) ग्रीनलैंड की खोज करने
(B) चीन, भारत और एशिया की यात्रा करने
(C) गुड होप केप का चक्कर लगाने
(D) कनाडा की खोज करने

11. रूसी क्रांति का प्रारंभ किस शहर से हुआ?

(A) सेंट पीटर्सबर्ग
(B) मॉस्को
(C) कजान
(D) ओडेसा

12. प्रकृति की ओर लौटो का नारा किसने दिया?

(A) प्लेटो
(B) ऐरिस्टोटल
(C) रूसो
(D) हाब्स

13. भारत के समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी?

(A) वास्को डि गामा
(B) कोलम्बस
(C) मैगलन
(D) नीचालक हेनरी

14. गुटनिरपेक्षता का मूल रूप से क्या अभिप्राय है?

(A) अपनी नीति चुनना
(B) शक्ति गुटों के प्रति तटस्थता
(C) विश्व में शांति और एकता लाना
(D) तीसरी दुनिया की शक्ति होना

15. मतपत्रों का सबसे पहले प्रयोग किस देश में किया गया?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) यूएसए
(C) प्राचीन यूनान
(D) इंग्लैंड