इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. लेडी विद द लैंप किसे कहा जाता है?
Question Asked : SSC CPO Sub-Inspector 2004, MTS 2013

(A) जॉन ऑफ आर्क
(B) हेलेन केलर
(C) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
(D) सरोजिनी नायडू

2. सिराजुद्दौला कहां का नवाब था?

(A) बंगाल
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) अफगानिस्तान

3. सिराजुद्दौला की हत्या किसने की?

(A) ईस्ट इंडिया कंपनी
(B) मोहम्मद अली बेग
(C) मीर जाफर
(D) राॅबर्ट क्लाइव

4. मुर्शिद कुली खां के बाद बंगाल का नवाब कौन बना?

(A) सिराजुद्दौला
(B) सुजाउद्दीन
(C) मीर जाफर
(D) अली वर्दी खाँ

5. महाराणा प्रताप के बचपन का क्या नाम था?

(A) चेतक
(B) काकू
(C) कीका
(D) उदय

6. महाराणा प्रताप की समाधि कहां पर स्थित है?

(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) कोटा

7. महाराणा प्रताप की समाधि स्थल कहां है?

(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा

8. महाराणा प्रताप की पत्नियां कितनी थी?

(A) 10 पत्नियां
(B) 11 पत्नियां
(C) 15 पत्नियां
(D) 21 पत्नियां

9. महाराणा प्रताप का भाला कितने किलो का था?

(A) 72 किलो
(B) 81 किलो
(C) 91 किलो
(D) 208 किलो

10. महाराणा प्रताप का जन्म कब हुआ कहां हुआ?

(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) 9 मई 1540 को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में
(C) अमरसिंह
(D) राणा सांगा

11. किस राजपूत ने घास युक्त रोटी जंगल में खाई थी?

(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) महाराणा प्रताप
(C) अमरसिंह
(D) राणा सांगा

12. गुप्त वंश का प्रतीक चिन्ह क्या है?

(A) बाघ
(B) तीर कमान
(C) ताड़ का पेड़
(D) गरुड़

13. किसने मध्यकालीन विजयनगर की तुलना रोम से की थी?
Question Asked : CISF Exam 2020

(A) निकोलो डी कोंटी
(B) अफानासी निकितिन
(C) डोमिंगो पेस
(D) फर्नाओ नूनिज

14. ग्रीक ने ‘राजनीति शास्त्र’ को किसकी मूल मान्यताओं के अनुसार देखा?
Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014

(A) नैतिक और विधिक दोनों दृष्टियों से
(B) नैतिक दृष्टि से
(C) सत्ता की दृष्टि से
(D) विधिक दृष्टि से

15. विश्व इतिहास में सबसे बड़ा तेल बिखराव कहां हुआ था?
Question Asked : SSC CAPF SI, CISF ASI, Delhi Police 2014

(A) भूमध्य सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) फारस की खाड़ी
(D) दक्षिणी चीन सागर