इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. सत्याग्रह दर्शन पर आधारित गांधीजी के संघर्षों में से कौन सा औद्योगिक श्रमिक वर्ग शामिल था?
Question Asked : CDS Exam 2019

(A) खेड़ा
(B) अहमदाबाद
(C) बारदोली
(D) चंपारण

2. समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन किसने कहा था?
Question Asked : SSC Stenographer Exam 2010

(A) स्कंन्दगुप्त को
(B) चंन्द्रगुप्त को
(C) ब्रह्रागुप्त को
(D) विसेंट स्मिथ

3. बुद्ध के उपदेश किससे संबंधित है?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 1991

(A) आत्मा संबंधी विवाद
(B) ब्रह्मचर्य
(C) धर्मिक कर्मकांड
(D) आचरण की शुद्धता व पवित्रता

4. बटुकेश्वर दत्त की मृत्यु कब हुई?

(A) 8 अप्रैल 1965
(B) 20 जुलाई 1965
(C) 20 मार्च 1965
(D) 17 दिसंबर 1975

5. भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को फांसी कब हुई थी?

(A) 8 अप्रैल 1929
(B) 23 मार्च 1931
(C) 24 मार्च 1931
(D) 17 दिसंबर 1928

6. गांधी का भारत में प्रथम आंदोलन कौन सा था?

(A) भारत छोड़ो आंदोलन
(B) नमक सत्याग्रह
(C) चंपारण सत्याग्रह
(D) असहयोग आंदोलन

7. गांधीजी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे?

(A) लगभग 10 वर्ष
(B) लगभग 15 वर्ष
(C) लगभग 20 वर्ष
(D) लगभग 22 वर्ष

8. असहयोग आंदोलन कब वापस लिया गया?

(A) 15 जनवरी, 1920
(B) 5 मार्च, 1917
(C) 5 फरवरी, 1922
(D) 25 मार्च, 1918

9. भारत में गरम दल आंदोलन का पिता किसे कहा जाता है?

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बल्लभ भाई पटेल
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) मोतीलाल नेहरू

10. औरंगजेब का इस्लामी कानून के बृहत्तम सार-संग्रह का नाम क्या है?
Question Asked : CISF Exam 2019

(A) फतवा-ए-आलमगीरी
(B) फतवा-ए-जहांदारी
(C) मिराज-ए-मुगल
(D) फतह-ए-सलतन

11. मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस कब मनाया था?

(A) 02 दिसंबर, 1937 ई.
(B) 12 जनवरी, 1938 ई.
(C) 22 दिसंबर, 1939 ई.
(D) 25 दिसंबर, 1940 ई.

12. मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) आगा खां
(B) हमीद खां
(C) हसन खां
(D) एम.ए. जिन्ना

13. भारत में दल विहीन प्रजातंत्र किसने प्रस्तावित किया था?
Question Asked : MPPSC Exam 2019 Held on January 2020

(A) एस.ए. डांगे
(B) राम मनोहर लोहिया
(C) महात्मा गांधी
(D) जय प्रकाश नारायण

14. तत्वबोधिनी सभा की स्थापना किसने की थी?

(A) केशवचंद्र सेन
(B) आत्माराम पांडुरंग
(C) गोपाल भंडारकर
(D) देवेंद्रनाथ टैगोर

15. भारत में ब्रिटिश साम्राज्य का संस्थापक कौन था?

(A) लॉर्ड विलियम बैंटिक
(B) लॉर्ड विस्काउंट कैनिंग
(C) लॉर्ड मेयो
(D) रॉबर्ट क्लाइव