इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. रावशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?

(A) अलवर रियासत
(B) झालावाड़ रियासत
(C) सिरोही रियासत
(D) करौली रियासत

2. नागभट्ट द्वितीय शासन की जानकारी किस शिलालेख से मिलती है?

(A) शंकरघट्टा के शिलालेख
(B) बुचकला के शिलालेख
(C) मंडोर के शिलालेख
(D) घटियाला के शिलालेख

3. संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है?

(A) मंत्रिपरिषद्
(B) मंत्रिमंडल
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति

4. अलबरूनी किसका दरबारी था?

(A) अहमदशाह अब्दाली
(B) महमूद गजनवी
(C) बैरम ख़ाँ
(D) इब्राहिम लोदी

5. पानीपत का तीसरा युद्ध कौन जीता था?

(A) मराठे
(B) अहमदशाह अब्दाली
(C) बैरम ख़ाँ
(D) इब्राहिम लोदी

6. पानीपत का तीसरा युद्ध कब और किसके बीच लड़ा गया?

(A) 1526 ई. में बाबर एवं इब्राहिम लोदी के बीच
(B) 1761 ई. में मराठों और अहमदशाह अब्दाली के बीच
(C) 1556 ई. में बैरम ख़ाँ और हेमू के बीच
(D) 1761 ई. में मराठों और इब्राहिम लोदी के बीच

7. 1910 और 1913 के बीच किसने आत्मकथा अमर कथा का धारावाहिक बनाया?
Question Asked : CISF Exam 2020

(A) बिनोदिनी दासी
(B) गिरीश चंद्र घोष
(C) रबींद्रनाथ टैगोर
(D) एम.जी. रानाडे

8. जियाउद्दीन बरनी कौन था? – Ziauddin Barani

(A) महमूद गजनवी का नदीम
(B) मोहम्मद तुगलक का नदीम
(C) महमूद गजनवी का सलाहकार
(D) मोहम्मद तुगलक का सेनापति

9. दिल्ली सल्तनत के काल में फतवा ए जहांदारी पुस्तक किसने लिखी?

(A) महमूद गजनवी
(B) इब्नबतूता
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) गयासुद्दीन तुगलक

10. जब इब्नबतूता भारत आया उस समय दिल्ली का सुल्तान कौन था?

(A) महमूद गजनवी
(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) अफगानिस्तान
(D) गयासुद्दीन तुगलक

11. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था?

(A) ईरान
(B) मोरक्को
(C) अफगानिस्तान
(D) ईराक

12. गजनी का पहला सुल्तान कौन था?

(A) सुबुक्तगीन
(B) महमूद गजनवी
(C) मोहम्मद बिन कासिम
(D) अलप्तगीन

13. मोहम्मद बिन कासिम की मृत्यु कैसे हुई?

(A) आत्महत्या से
(B) धोड़े से गिरकर
(C) युद्ध में
(D) मृत्यु दंड द्वारा

14. अद्वैतवाद के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?

(A) रामानुज
(B) मध्वाचार्य
(C) विवेकानंद
(D) शंकराचार्य

15. 1855-57 में डंका शाह नाम से कौन लोकप्रिय था?
Question Asked : CISF Exam 2020

(A) शाह मल
(B) अहमदुल्लाह शाह
(C) जहीर देहलवी
(D) गुलाम हुसैन