इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. कश्मीर में परिहासपुर नगर किसने बसाया था?

(A) दिद्दा
(B) हर्ष
(C) ललितादित्य
(D) प्रतापादित्य

2. विक्रमशिला महाविहार का संस्थापक कौन था?

(A) कुमारगुप्त I
(B) हर्ष
(C) भास्करवर्मा
(D) धर्मपाल

3. किस ब्रिटिश गवर्नर-जनरल ने पहली बार डाक टिकट जारी किया?

(A) लॉर्ड डलहौजी ने
(B) लॉर्ड ऑकलैंड ने
(C) लॉर्ड कैनिंग ने
(D) लॉर्ड बिलियम बेटिंक ने

4. लिंगराज मंदिर की नींव किसने डाली थी?

(A) ययाति केशरी ने
(B) लालातेंदु केशरी ने
(C) नरसिंह देव ने
(D) प्रतापरुद्र देव ने

5. लोकसभा की बैठक के लिए कोरम अथवा गणपूर्ति कितनी है?

(A) कुल सदस्य संख्या का पाँचवाँ भाग
(B) कुल सदस्य संख्या का सातवाँ भाग
(C) कुल सदस्य संख्या का आठवाँ भाग
(D) कुल सदस्य संख्या का दसवाँ भाग

6. भारतीय संविधान में कितने मूल कर्तव्यों का उल्लेख है?

(A) 11 मूल कर्तव्य
(B) 9 मूल कर्तव्य
(C) 12 मूल कर्तव्य
(D) 8 मूल कर्तव्य

7. किस जनजाति में पुरुष भी स्त्रियों के समान ही गहने पहनते हैं?

(A) साँसी
(B) कथोड़ी
(C) डामोर
(D) सहरिया

8. दूधवा खारा किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?

(A) मघाराम वैध
(B) चौधरी हनुमानसिंह
(C) लक्ष्मणदास स्वामी
(D) चौधरी हरदयाल

9. 1857 की क्रांति में टोंक रियासत के किस ने अंग्रेजों का साथ दिया?

(A) नवाब मुनीर खाँ
(B) नवाब नजीर खाँ
(C) नवाब आलमीगर खाँ
(D) नवाब नासिर मुहम्मद खाँ

10. चित्तौड़गढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?

(A) मान मौर्य
(B) चित्रांग मौर्य
(C) बप्पा रावल
(D) महाराणा कुम्भा

11. मिहिर भोज किस वंश का शासक था?

(A) गुर्जर प्रतिहार
(B) परमार
(C) सिसोदिया
(D) राठौड़

12. पूर्व हड़प्पा सभ्यता के व्यापक अवशेष कहां पाए गए?

(A) हनुमानगढ़
(B) गंगानगर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर

13. कालीबंगा सभ्यता की खोज किसने की थी?

(A) बी. बी. लाल
(B) ए. घोष
(C) बी. के. थापर
(D) आर. एस. अग्रवाल

14. एकलिंग महात्म्य के लेखक कौन है?

(A) अत्रिभट्ट
(B) कान्ह व्यास
(C) मंडन
(D) नापा

15. यूनानी संस्कृति के अवशेष किस पुरास्थल से प्राप्त हुए?

(A) गणेश्वर
(B) बैराठ
(C) बालाथल
(D) भीनमाल