इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर किसने अभियान संगठित किया?

(A) वीओ चिदंबरम पिल्लै
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) के. कामराज
(D) ऐनी बेसेंट

2. तेलुगु कवि श्रीनाथ किसके दरबार में थे?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) हरिहर द्वितीय
(B) देवराय प्रथम
(C) देवराय द्वितीय
(D) कृष्णदेव राय

3. असहयोग आंदोलन विरोधी सभा की स्थापना किसने की?

(A) जमनादास ठाकुरदास
(B) जयरामदास
(C) दौलतराम
(D) मणिकलाल वर्मा

4. महात्मा गांधी की प्रथम छत्तीसगढ़ यात्रा कब हुई?

(A) दिसंबर, 1920
(B) नवंबर, 1933
(C) दिसंबर, 1922
(D) नवंबर, 1920

5. छत्तीसगढ़ के प्राचीन शरभपुरीय वंश के शासकों की राजधानियां कौन सी थीं?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) प्रसंनपुर
(B) शरभपुर
(C) सिरपुर
(D) उपयुक्त सभी

6. शंकर के दर्शन को क्या कहा जाता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) एकत्ववाद
(B) समग्र एकत्ववाद
(C) द्वैतवाद
(D) अद्वैतवाद

7. लोकायत दर्शन किसको कहा जाता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) चार्वाक
(D) सांख्य

8. व्यावहारिक वेदांत के प्रतिपादक कौन हैं?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) दयानंद सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) गांधी
(D) स्वामी विवेकानंद

9. नव बौद्धवाद के प्रतिपादक कौन है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) राधाकृष्णन
(B) टैगोर
(C) भीमराव अंबेडकर
(D) स्वामी विवेकानंद

10. प्रच्छन्न बौद्ध किसे कहा जाता है?
Question Asked : CGPSC Prelims Exam 2020 : General Studies-I

(A) शंकर
(B) कपिल
(C) रामानुज
(D) पतंजलि

11. वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की?

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार बल्लभभाई पटेल
(D) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी

12. 1857 विद्रोह की शक्ति का महत्वपूर्ण तत्व कौन-सा था?

(A) नाना साहेब का नेतृत्व
(B) झाँसी की रानी का नेतृत्व
(C) बहादुर शाह का सहयोग
(D) हिंदू-मुस्लिम एकता

13. असहयोग आंदोलन कब और क्यों वापस लिया गया था?

(A) 10 फरवरी, 1922 – नरमपंथियों एवं गरमपंथियों के बीच के मतभेद के कारण
(B) 22 फरवरी, 1911 – मुस्लिम लीग द्वारा समर्थन वापस लिए जाने के कारण
(C) 11 फरवरी, 1922 – चौरी-चौरा कांड के कारण
(D) 11 फरवरी, 1924 – ब्रिटिश सरकार की दमनकारी नीतियों के कारण

14. टंका और जीतल सिक्कों का प्रचलन किसने किया?

(A) मुहम्मद तुगलक
(B) सुल्तान इल्तुतमिश
(C) अलाउद्दीन खलजी
(D) कुतुबद्दीन ऐबक

15. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था?

(A) अफ्रीका
(B) अरब
(C) ईरान
(D) तुर्की