इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. कूका आंदोलन किसने चलाया?

(A) शं​कराचार्य
(B) भगत जवाहर मल
(C) चक्र बिसोई
(D) सतगुरु राम सिंह

2. सती प्रथा का प्रथम अभिलेखीय साक्ष्य प्राप्त हुआ है?
Question Asked : RAS/RTS (Pre) GS 2018

(A) मंदसौर से
(B) जूनागढ़ से
(C) एरण से
(D) सांची से

3. खालसा पंथ के संस्थापक कौन थे?

(A) गुरु गोबिंद सिंह
(A) गुरु नानक
(C) गुरू शंकराचार्य
(D) कबीरदास

4. खालसा पंथ की स्थापना कब की गई?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2011

(A) वर्ष 1599
(B) वर्ष 1699
(C) वर्ष 1707
(D) वर्ष 1657

5. किस नवपाषाणकालीन स्थल पर फसल उत्पादन का प्राचीनतम साक्ष्य पाया गया?

(A) किलि गुल मोहम्मद
(B) कोट दिजी
(C) मेही
(D) मेहरगढ़

6. मनके बनाने वाली कार्यशाला किस हड़प्पा स्थल पर पाई गई?

(A) आमरी
(B) बनावली
(C) लोथल
(D) B और C दोनों जगह

7. बिहार और बंगाल को मिलाकर एक स्वायत्त राज्य की स्थापना किसने की थी?

(A) इवाज खिलजी
(B) मुहम्मद बख्तिार खिलजी
(C) उलुध खान
(D) जलालुद्दीन खिलजी

8. आरंभिक तमिल साहित्य किसका साक्ष्य प्रस्तुत करता है?

(A) जाति प्रथा की अनुपस्थिति
(B) एक जटिल राजनैतिक और आर्थिक तंत्र
(C) आर्य प्रभाव को वृद्धि
(D) एक कठोर जाति व्यवस्था

9. कौन सा हड़प्पीय नगर बाढ़ से नष्ट हो गया था?

(A) हडप्पा
(B) कालीबंगा
(C) कोटदिजी
(D) मोहनजोदड़ो

10. अली गुरशास्प नाम से कौन-सा सुल्तान जाना जाता था?

(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद तुगलक
(D) सिकंदर लोदी

11. मौर्य प्रशासन में रिपोर्टरों को क्या कहा जाता था?

(A) नागरक
(B) प्रतिवेदक
(C) राजुक
(D) युक्त

12. किस मुगल शासक ने कश्मीर में दिवाली मनाई थी?

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

13. दीनबंधु मित्र के किस नाटक ने बागान मजदूरों के शोषण को उजागर किया?

(A) नील दर्पण
(B) कमले कामिनी
(C) लीलावती
(D) सधाबर एकादशी

14. थियोसोफिकल सोसाइटी का प्रमुख सिद्धांत क्या है?

(A) मानवता के लिए विश्व बंधुत्व की भावना का निर्माण।
(B) प्राचीन धर्मों, दर्शनों और विज्ञानों को बढ़ावा देना।
(C) ईसाई धर्म-सिद्धांतों की सर्वोच्चता की उद्घोषणा।
(D) प्रकृति के नियमों का अंवेषण और मनुष्य में छुपी दैवी शक्तियों का विकास करना।

15. जावा में किस देवता का सर्वोच्च स्थान रहा है?

(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) शिव
(D) सूर्य