इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. प्रतापगढ़ प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) चुन्नीलाल
(B) अमृतलाल
(C) शिवलाल कोटड़िया
(D) A और B दोनों ने

2. प्रतापगढ़ प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1936
(B) वर्ष 1958
(C) वर्ष 1945
(D) वर्ष 1963

3. राजस्थान के इतिहास का पितामह किसे कहा जाता है?

(A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(B) संगेय राघव
(C) कर्नल टॉड
(D) जमनालाल बजाज

4. हरिजन सेवा समिति की स्थापना किसने की थी?

(A) माणिक्य लाल वर्मा ने
(B) भोगीलाल पाण्ड्या ने
(C) सागरमल गोपा ने
(D) जमनालाल बजाज ने

5. राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब और किसने की?

(A) वर्ष 1919 ई. में विजयसिंह पथिक
(B) वर्ष 1920 ई. में अर्जुनलाल सेठी
(C) वर्ष 1919 ई. में हरीभाऊ उपाध्याय
(D) वर्ष 191819 ई. में माणिक्यलाल वर्मा

6. ‘कीका’ के नाम से कौन लोकप्रिय था?

(A) महाराणा कुंभा
(B) महाराणा सांगा
(C) महाराणा प्रताप
(D) राव चंद्रसेन

7. हिन्दूपत किसे कहा जाता है?

(A) महाराणा प्रताप
(B) महाराणा कुंभा
(C) महाराणा सांगा
(D) महाराणा लाखा

8. किस स्वतंत्रता सेनानी को जेल में ही जिंदा जला दिया गया?

(A) सागरमल गोपा
(B) प्रतापसिंह बारहठ
(C) मानाभाई
(D) गोपालसिंह

9. डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) 23 जनवरी, 1939
(B) 15 दिसंबर, 1945
(C) 1 अगस्त, 1944
(D) 25 नवंबर, 1946

10. डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) भोगीलाल पंड्या
(B) शिवलाल कोटडिया
(C) मांगीलाल भव्य
(D) A और B दोनों ने

11. झालावाड़ प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) मीठालाल व्यास
(B) मांगीलाल भव्य
(C) जालिमसिंह
(D) मदनसिंह

12. झालावाड़ प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) 15 दिसंबर, 1945
(B) 25 नवंबर, 1946
(C) 16 मई, 1938
(D) 25 नवंबर, 1946

13. जैसलमेर प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) 25 अक्टूबर, 1939
(B) 15 दिसंबर, 1945
(C) 16 मई, 1938
(D) 25 नवंबर, 1946

14. जैसलमेर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) पं. हरिमोहन शर्मा
(B) मीठालाल व्यास
(C) कुंजबिहारी मोदी
(D) क्रांतिलाल चौथाणी

15. अलवर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) पं. हरिमोहन शर्मा
(B) कुंजबिहारी मोदी
(C) क्रांतिलाल चौथाणी
(D) A और B दोनों ने