इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. चित्तौड़ का किला किसने बनवाया था?

(A) महाराणा प्रताप
(B) शाहजहाँ
(C) राजा जयसिंह
(D) मौर्य राजा चित्रांग

2. फिरदौस मंजिल किस मुगल राजा को कहा जाता था?

(A) मुहम्मद शाह रंगीला
(B) अकबर द्वितीय
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) बहादुरशाह प्रथम

3. सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब शुरू हुआ?

(A) 2 अक्टूबर, 1952
(B) 5 सितंबर, 1954
(C) 2 नवंबर, 1956
(D) 10 अक्टूबर, 1958

4. श्रीनिकेतन परियोजना की स्थापना किसने की?

(A) महात्मा गांधी
(B) रवींद्रनाथ टैगोर
(C) विनोबा भावे
(D) स्वामी विवेकानंद

5. भारत में सबसे भयानक अकाल कब पड़ा?

(A) 1943 का अकाल
(B) 1966 का अकाल
(C) 1964 का अकाल
(D) 1770 का अकाल

6. 1943 का बंगाल अकाल में किस वायसराय ने राहत सामग्री वितरित करायी?

(A) लॉर्ड माउंटबेटन
(B) लॉर्ड वेवेल
(C) लार्ड लिनलिथगो
(D) लॉर्ड विलिंगटन

7. सबसे पहले किस प्रजामंडल की स्थापना हुई?

(A) मेवाड़ प्रजामंडल
(B) अलवर प्रजामंडल
(C) जयपुर प्रजामंडल
(D) प्रतापगढ़ प्रजामंडल

8. बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना कहां हुई?

(A) जयपुर
(B) कलकत्ता
(C) दिल्ली
(D) बीकानेर

9. बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) मीठालाल व्यास
(B) शिवशंकर गोपा
(C) पं. मघाराम वैद्य
(D) जयनारायण व्यास

10. बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) 16 मई, 1938
(B) 18 अप्रैल, 1938
(C) 4 अक्टूबर, 1936
(D) 22 जुलाई, 1942

11. कृष्णा दिवस किस प्रजामंडल में मनाया गया?

(A) कोटा प्रजामंडल
(B) बूंदी प्रजामंडल
(C) मारवाड़ प्रजामंडल
(D) जयपुर प्रजामंडल

12. भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) गोपीलाल यादव
(B) पं. मघाराम वैद्य
(C) सुरेन्द्र कुमार शर्मा
(D) शेराराम

13. भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) जुलाई, 1943
(B) जनवरी, 1947
(C) दिसंबर, 1938
(D) मई, 1953

14. बांसवाड़ा प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1943
(B) वर्ष 1950
(C) वर्ष 1960
(D) वर्ष 1938

15. बांसवाड़ा प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) भूपेंद्रलाल त्रिवेदी
(B) धूलजी भाई
(C) मणिशंकर
(D) उपयुक्त तीनों ने