इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. ज्योतिबा फुले का जन्म कब हुआ था?

(A) 26 सितंबर, 1820
(B) 11 अप्रैल, 1827
(C) 29 जुलाई, 1891
(D) 28 नवंबर, 1890

2. ईश्वर चंद्र विद्यासागर को विद्यासागर की उपाधि किसने दी?

(A) महात्मा गांधी
(B) संस्कृत कॉलेज
(C) महात्मा ज्योतिबा फुले
(D) सुभाष चंद्र बोस

3. आधुनिक भारत का जनक कौन है?

(A) महात्मा गांधी
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(D) राजा राममोहन राय

4. वंश भास्कर के लेखक कौन हैं?
Question Asked : Rajasthan RPSC Public Relation Officer Exam 2019

(A) सूर्यमल सिसोदिया
(B) सूताण मेड़तिया
(C) सुर्जन हाड़ा
(D) सूर्यमल्ल मिश्रण

5. भारतीय जनसंघ की स्थापना किसने की थी?

(A) दीन दयाल उपाध्याय
(B) वीर सावरकर
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

6. इजारा व्यवस्था/इजारेदारी प्रथा क्या थी?

(A) भू राजस्व वसूल करना
(B) निश्चित दर पर भू राजस्व वसूल करना
(C) सरकार को निश्चित भू राजस्व देकर किसानों से मनमाना लगान वसूल करना
(D) किसानों का उत्पीड़न समाप्त करना

7. ईश्वर चंद्र विद्यासागर के माता पिता का नाम क्या था?

(A) कमला देवी और रामकांतो राय
(B) भगवती देवी और ठाकुरदास बंदोपाध्याय
(C) सुनीता देवी और गंगाधर रामचंद्र
(D) कमला देवी और ठाकुरदास बंदोपाध्याय

8. चित्तौड़ में त्रिभुवन नारायण मंदिर को किसने बनवाया?
Question Asked : Madhya Pradesh PSC Exam 2019

(A) राणा प्रताप ने
(B) राजा धंग ने
(C) राज परमार भोज ने
(D) पृथ्वीराज चौहान ने

9. हर्यक वंश शासक अजातशत्रु किसका पुत्र था?

(A) अनिरुद्ध
(B) उदयिन
(C) बिम्बिसार
(D) नागा-दसक

10. मयूर सिंहासन का वास्तुकार कौन था?

(A) शाहजहाँ
(B) बे बादल खां
(C) बहादुर शाह
(D) जहांदार शाह

11. मयूर सिंहासन किसने बनवाया था?

(A) मोहम्मद शाह
(B) शाहजहाँ
(C) बहादुर शाह
(D) जहांदार शाह

12. राणा कुम्भा ने चित्तौड़ का विजय स्तम्भ किस युद्ध में विजय के बाद बनवाया?

(A) सारंगपुर के युद्ध
(B) चित्तौड़ का युद्ध
(C) मंदसौर का युद्ध
(D) गोगुंडा युद्ध

13. चित्तौड़गढ़ किले का निर्माण किसने करवाया था?

(A) महाराणा प्रताप
(B) चित्रांगद मौर्य
(C) राजा जयसिंह
(D) शाहजहाँ

14. भोगता विद्रोह कब हुआ?

(A) 1767 ई. में
(B) 1768 ई. में
(C) 1771 ई. में
(D) 1777 ई. में

15. झारखंड में ढाल विद्रोह कब शुरू हुआ था?

(A) 1767 ई. में
(B) 1768 ई. में
(C) 1770 ई. में
(D) 1777 ई. में