इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. तूती-ए-हिंद किस लेखक को कहा जाता है?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) खजाइन उल फुतूह
(C) अमीर खुसरो
(D) निजामुद्दीन औलिया

2. अमीर खुसरो को तोता ए-हिन्द की उपाधि किसने दी?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) खजाइन उल फुतूह
(C) निजामुद्दीन औलिया
(D) बलबन के पुत्र मुहम्मद

3. अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था?

(A) अब्दुल राही
(B) शिवप्रसाद
(C) अबुल हसन
(D) सुदर्शन

4. अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था?
Question Asked : UPPCS (Pre) GS 1995

(A) मुहम्मद बिन–तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) शेरशाह सूरी
(D) हुमायूं

5. महाभारत का फारसी अनुवाद किसने किया था?

(A) अबुल फजल
(B) अकबर
(C) मौलाना अब्दुल कादिरी बदायूँनी
(D) फैजी

6. रज्मनामा किसका फारसी अनुवाद है?

(A) ऋग्वेद का
(B) सामवेद का
(C) महाभारत का
(D) रामायण का

7. सिजदा और पैबोस प्रथा का अंत किसने किया?

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

8. शिवाजी की सलाहकार समिति क्या कहलाती थी?

(A) मंत्री परिषद
(B) मंत्री सभा
(C) मंत्री मंडल
(D) अष्ट प्रधान

9. महाराजाधिराज की उपाधि सर्वप्रथम किसने धारण की?

(A) श्रीगुप्त
(B) चंद्रगुप्त प्रथम
(C) समुद्रगुप्त
(D) चंद्रगुप्त द्वितीय

10. अलीवर्दी खां के बाद बंगाल का नवाब कौन बना?
Question Asked : CRPF/Delhi Police Sub-inspector Exam 2019

(A) मीर जाफर
(B) मुर्शिद कुली खान
(C) सुजान खान
(D) सिराजुद्दौला

11. राम मनोहर लोहिया की जाति क्या थी?

(A) ब्राह्मण
(B) वैश्य
(C) जैन
(D) सिंधी

12. विनोबा को कौन सी भाषा अधिक प्रिय थी?

(A) मराठी
(B) गुजराती
(C) हिंदी
(D) संस्कृत

13. विनोबा भावे ने 1940-1941 में कितने महीने जेल में गुजारे?

(A) 3 महीने
(B) 6 महीने
(C) 12 महीने
(D) 21 महीने

14. बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य की उपाधि कब दी गयी?

(A) 1908 में उनके कारावास के दौरान
(B) होमरूल आंदोलन के दौरान
(C) क्रांतिकारी आंदोलन के दौरान
(D) स्वदेशी आंदोलन के दौरान

15. बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य की उपाधि किसने दी थी?

(A) महात्मा गांधी
(B) उनके अनुयायियों ने
(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(D) जवाहरलाल नेहरू