इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. रोलेट एक्ट कब पारित हुआ था?

(A) 8 मार्च, 1909
(B) 18 मार्च, 1919
(C) 18 अप्रैल, 1919
(D) 6 अप्रैल, 1919

2. शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन कब हुआ?

(A) 11 अगस्त, 1893
(B) 22 सितंबर, 1890
(C) 11 सितंबर, 1893
(D) 12 सितंबर, 1839

3. जलियांवाला बाग हत्याकांड क्यों हुआ?

(A) जलियांवाला में सेना ने निहत्थी भीड पर गोली चलाई।
(B) सेना जनरल डायर के कमान के अधीन थी।
(C) गोली चलाने से पहले सेना ने लोगों को किसी तरह की चेतावनी नहीं दी थी।
(D) उपयुक्त सभी

4. स्वराज पार्टी के अध्यक्ष कौन थे?

(A) मोतीलाल नेहरू
(B) चितरंजन दास
(C) गांधीजी
(D) जवाहर लाल नेहरू

5. चितरंजन दास का जन्म कब हुआ था?

(A) 6 मई 1861
(B) 5 नवंबर 1870
(C) 2 अक्टूबर 1869
(D) 5 फरवरी, 1931

6. मोतीलाल नेहरू का जन्म कब हुआ था?

(A) 16 दिसंबर 1822
(B) 6 मई 1861
(C) 20 जून 1925
(D) 5 फरवरी, 1931

7. कैबिनेट मिशन योजना के अध्यक्ष कौन थे?

(A) सर स्टेफर्ड क्रिप्स
(B) ए.वी. अलेक्जेंडर
(C) लॉर्ड पैथिक लारेंस
(D) महात्मा गांधी

8. उस जहाज का नाम जिससे नौसैनिक विद्रोह प्रारंभ हुआ?

(A) जय हिन्द
(B) तलवार
(C) बहादुर
(D) ब्रिटिश यूनियन जैक

9. नौसेना विद्रोह कब हुआ था?

(A) 16 मई, 1946
(B) 18 फरवरी, 1946
(C) 14 अगस्त, 1947
(D) 14 जून, 1945

10. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस कब मनाया था?

(A) 16 मई, 1946
(B) 16 अगस्त, 1946
(C) 14 अगस्त, 1947
(D) 14 जून, 1945

11. अशोक के शिलालेखों में किसका वर्णन मिलता है?
Question Asked : MPPSC (Pre) Opt. History 1994

(A) उसके साम्राज्य के विस्तार
(B) उसकी प्रशासनिक नीति
(C) उसके धार्मिक विचार
(D) उपरोक्त सभी

12. अशोक के शिलालेखों से किसकी जानकारी मिलती है?
Question Asked : S.SC. ऑनलाइन CHSL (T-I) 4 मार्च, 2018 (I-पाली)

(A) जीवन वृत्त
(B) आंतरिक नीति
(C) विदेश नीति
(D) सभी विकल्प सही हैं

13. अमीर खुसरो ने कितनी पुस्तकों की रचना की?

(A) 59 पुस्तकों की
(B) 91 पुस्तकों की
(C) 99 पुस्तकों की
(D) 105 पुस्तकों की

14. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
Question Asked : UPPCS (Pre) G.S. 2002

(A) बृजभाषा
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) भोजपुरी

15. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?

(A) बृजभाषा
(B) अवधी
(C) खड़ी बोली
(D) भोजपुरी