इतिहास

इतिहास (History) – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इतिहास एक महत्वपूर्ण विषय है। जिसके अंतर्गत भारत व विश्व की अब तक घटित घटनाओं या उससे संबंध रखनेवाली घटनाओं का अध्ययन करते हैं। प्राचीन विश्व का इतिहास, आधुनिक विश्व का इतिहास, प्राचीन भारत का इतिहास, मध्यकालीन भारत का इतिहास, आधुनिक भारत का इतिहास जैसे सभी विषयों पर यहां परीक्षापयोगी प्रश्न संग्रह दिया गया है।

1. लाल बाल पाल कौन थे?

(A) विशाल प्रांत का छोटा करना
(B) राष्ट्रीयता की भावना का विकास
(C) पृथक मुस्लिम प्रांत नहीं बनने देना
(D) फूट डालो और राज करो की नीति

2. बंगाल का विभाजन क्यों किया गया था?

(A) विशाल प्रांत का छोटा करना
(B) राष्ट्रीयता की भावना का विकास
(C) पृथक मुस्लिम प्रांत नहीं बनने देना
(D) फूट डालो और राज करो की नीति

3. कांग्रेस की स्थापना के उद्देश्य क्या थे?

(A) देश हित का कार्य करने वाले व्यक्तियों के बीच घनिष्ठता और मित्रता के संबंध स्थापित करना
(B) समस्त देशवासियों में वंश, धर्म और प्रांत संबंधी दूषित सस्कारों को मिटाना
(C) भारत के राजनीतिज्ञ देशहित के लिए कार्य करें
(D) उपयुक्त सभी

4. मद्रास महाजन सभा की स्थापना कब हुई?

(A) 2 अप्रैल 1870
(B) 12 अप्रैल 1871
(C) 16 मई 1884
(D) 22 जून 1884

5. पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना कब हुई?

(A) 2 अप्रैल 1870
(B) 12 अप्रैल 1871
(C) 2 मई 1870
(D) 22 मई 1871

6. बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन की स्थापना किसने की?

(A) फिरोजशाह मेहता
(B) बदरूद्दीन तैयबजी
(C) के. टी. तैलंग
(D) उपयुक्त सभी ने

7. इंडियन एसोसिएशन की स्थापना कब और किसने की?

(A) 26 जुलाई, 1875 को द्वारकानाथ टैगोर
(B) 26 जुलाई, 1876 को सुरेंद्रनाथ बनर्जी
(C) 26 जुलाई, 1877 को प्रसन्ना कुमार टैगोर
(D) 25 जुलाई, 1867 को देबेन्द्रनाथ टैगोर

8. 1875 में इंडियन लीग की स्थापना किसने की?

(A) जॉर्ज थामसन
(B) शिशिर कुमार घोष
(C) रामगोपाल घोष
(D) प्यारेचंद्र मित्रा

9. बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी की स्थापना किसने की?

(A) देवेन्द्र नाथ टैगोर
(B) जॉर्ज थामसन
(C) रामगोपाल घोष
(D) प्यारेचंद्र मित्रा

10. बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी की स्थापना कब हुई?

(A) 1885 ई. में
(B) 1889 ई. में
(C) 1843 ई. में
(D) 1895 ई. में

11. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का जन्म कब हुआ?

(A) 1885 ई.
(B) 1889 ई.
(C) 1890 ई.
(D) 1895 ई.

12. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) नलिनी सेन गुप्ता
(B) सरोजिनी नायडू
(C) ऐनी बेसेंट
(D) कादम्बिनी बोस

13. पाकिस्तान शब्द का जन्मदाता कौन है?

(A) चौधरी रहमत अली
(B) मुहम्मद इकबाल
(C) एम.ए. जिन्ना
(D) सैयद अहमद

14. पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था?

(A) चौधरी रहमत अली/Chaudhary Rahmat Ali
(B) मुहम्मद इकबाल/Md. Iqbal
(C) एम.ए. जिन्ना/M.A. Jihhan
(D) सैयद अहमद/Sayyid Ahmad

15. आईएनए के अधिकारियों पर मुकदमा कब चलाया गया था?

(A) नवंबर 1945 में
(B) दिसंबर 1945 में
(C) जनवरी 1946 में
(D) अक्टूबर 1945 में